ट्रांसपेरेंट टॉप पहनकर पपराजी के सामने आईं उर्फी जावेद, साथ में बहन भी दिखीं
उर्फी जावेद सोमवार की शाम को एक रेस्टोरेंट में पहुंचीं जहां बाहर उन्हें पपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। उनकी बहन को यूजर्स ने उनसे बिल्कुल अलग बताया। वहीं कई यूजर्स उर्फी को फिर से ट्रोल करने लगे।

इस खबर को सुनें
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) इंटरनेट सनसनी हैं। उनका लगभग हर एक लुक वायरल होता है। उर्फी हर बार नए तरह के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनती हैं। सोमवार की सुबह उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका फ्रंट पूरा कवर था लेकिन पीछे उन्होंने कटआउट डिजाइन बनाया। अब शाम को उर्फी एक बार फिर से पपराजी के कैमरों में कैद हुईं। उर्फी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंची थीं। उनके साथ उनकी बहन भी नजर आईं। यूजर्स ने कमेंट किया कि उनकी बहन का फैशन सेंस उनसे अच्छा है।
बहन के साथ दिया पोज
उर्फी ने ट्रांसपेरेट ड्रेस पहना था। नेट से बने ड्रेस में ब्लैक कटआउट था जिससे उन्होंने खुद को कवर किया। उर्फी की बहन ने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। उनके इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए। किसी ने उनके ड्रेस को लेकर कमेंट किया तो किसी ने उनकी बहन को उनसे बिल्कुल अलग बताया। यूजर का कहना है कि जहां उर्फी इतने अजीबोगरीब कपड़े में दिखती हैं तो वहीं उनकी बहन ने नॉर्मल कपड़े पहने हैं।
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, ‘बहन तो क्यूट है... शक्ल तो इसकी भी ठीक है अगर इंसानों जैसे कपड़े पहन ले।‘ एक ने लिखा, ‘वह बहुत प्यारी है।‘ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अब और तुम्हारा मर जाना ही ठीक है फिजूल लड़की हो।‘
‘बिग बॉस ओटीटी‘ से मिली पॉपुलैरिटी
उर्फी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला‘ में दिखी थीं। इससे पहले उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी‘ में हिस्सा लिया था। शो से वह एक हफ्ते में ही बाहर हो गई थीं।