कटआउट ड्रेस पहनकर आईं उर्फी जावेद, पपराजी से किया हुआ वादा निभाया
उर्फी जावेद जहां हों वहां कुछ अलग तो होना ही है। सोमवार को एक बार फिर उर्फी अलग लुक में दिखीं। उन्होंने ब्लैक कटआउट ड्रेस पहन रखा था। वह पपराजी के सामने आईं तो उन्होंने अपना वाद भी निभाया।
उर्फी जावेद जैसा अतरंगी फैशन हर कोई नहीं कर सकता। तभी तो वह अपने अलग स्टाइल की वजह से मशहूर भी हैं। कोई उन्हें ट्रोल करे या भद्दे कमेंट्स करे, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। पपराजी के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। जब भी वह तस्वीरें क्लिक कराती हैं वह उनके साथ खूब बातें भी करती दिखती हैं। बीते रविवार को उर्फी मुंबई के बांद्रा पहुंची थीं तो उन्होंने पपराजी से वादा किया था कि वह उनके लिए कल (सोमवार) पिज्जा लेकर आएंगी। अब उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिया है।
पपराजी को दी पिज्जा पार्टी
उर्फी जावेद को अक्सर अंधेरी में स्पॉट किया जाता है। वह वहां मौजूद पपराजी के लिए कभी पिज्जा तो कभी वड़ा पाव लाती रहती हैं। उन्होंने कहा भी था कि अंधेरी में पपराजी को पार्टी मिल जाती है लेकिन बांद्रा वाले रह जाते हैं। पिज्जा लेकर पहुंची उर्फी एकदम अलग लुक में दिखीं। उन्होंने ब्लैक कटआउट ड्रेस पहना। इन दिनों उर्फी ने बालों को गोल्डन कलर करा रखा है। बालों का उन्होंने बन बनाया था और सिल्वर कलर के हाई हील्स पहन रखे थे।
लोगों ने की तारीफ
उर्फी गाड़ी से उतरकर पपराजी को पिज्जा पकड़ाती जाती हैं। इसमें उनका स्टाफ भी मदद करता है। वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'कपड़े छोड़कर काम अच्छा करती है।' एक अन्य ने कहा, 'भले ही ये कपड़े अजीब पहनती है लेकिन दिल की सही लगती है। कभी मीडिया के लिए बैग ले आती है ताकि बारिश से कैमरा ना भीगे। कल बोली थी पिज्जा लाने के लिए देखो आज पिज्जा ले आई।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये मीडिया को मस्का लगाती रहती है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।