फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Entertainment TvUrfi Javed topless look at OTTPlay ChangeMakers Awards 2023

OTTPlay ChangeMakers Awards 2023: उर्फी जावेद का टॉपलेस लुक, यूजर ने कहा- पसलियां निकाल के पहन लिया

उर्फी जावेद रविवार की शाम को OTTPlay ChangeMakers Awards में पहुंचीं। वह टॉपलेस लुक में अवॉर्ड्स फंक्शन में शामिल हुईं। उनका बोल्ड लुक देखकर उन्हें एक बार फिर से ट्रोल किया जाने लगा।

OTTPlay ChangeMakers Awards 2023: उर्फी जावेद का टॉपलेस लुक, यूजर ने कहा- पसलियां निकाल के पहन लिया
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSun, 26 Mar 2023 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

OTTPlay ChangeMakers Awards 2023 का आयोजन मुंबई में किया गया। यह अवॉर्ड सेरेमनी एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े उन सेलेब्स के नाम है जिन्होंने नया ट्रेंड सेट किया है। यह अवॉर्ड का पहला साल है। अब बात ट्रेंड सेट करने की हो तो जिन नामों का सबसे पहले ख्याल आता है उनमें एक उर्फी जावेद भी हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' से बाहर आने के बाद वह अपने ड्रेसिंग सेंस से हर जगह सुर्खियों में रहीं। उर्फी जावेद ओटीटी प्ले चेंज मेकर्स अवॉर्ड्स में पहुंचीं। अब उर्फी हैं तो उनका ड्रेस कुछ अलग होना ही था। 

इवेंट में इस लुक में पहुंचीं उर्फी
उर्फी टॉपलेस लुक में दिखीं। उन्होंने पस्लियों के आकार के जैसा अपर बॉडी पर पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने बेज कलर का लूज पैंट मैच किया। उनका पैंट इतना लंबा था कि उनके हील्स तक नहीं दिख रहे थे। बालों का उन्होंने बन बनाया और मरून लिपस्टिक मैच किया।

बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्फी
उर्फी का कोई नया लुक हो और उन्हें ट्रोल ना किया जाए ऐसा कैसे हो सकता है। एक यूजर ने कहा, 'ये पसलियां निकाल के पहन लिया।' एक यूजर ने लिखा, 'कैसे कर लेती है ये सब। नवरात्रि चल रही है, रमजान भी। फिर भी ये सब पहन के सबसे गाली खाने आ जाती है।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'बेशर्म लड़की। इतनी घटिया कपड़े फैशन के नाम पे कौन पहनता है।' एक ने लिखा, 'चप्पल कहां है मेरी।'  

टॉयलेट पेपर से बनाया था ड्रेस
हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपना आउटफिट टॉयलेट पेपर से बनाया था। वीडियो में उनकी बहन भी थीं जो पहले पूछती हैं कि टॉयलेट पेपर कैसे खत्म हो गया। थोड़ी देर बाद उर्फी उसी से बना क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनकर आती हैं। यह देखकर उनकी बहन हैरान रह जाती हैं।