उर्फी जावेद का ये रूप नहीं देखा होगा पहले, यूजर्स हुए कन्फ्यूज, बोले- ऐसा कैसे हो गया
अतरंगी फैशन से चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद जब पूरे कपड़ों में दिखीं तो यूजर्स कन्फ्यूज हो गए। किसी ने कहा कि क्या यह उनकी बहन हैं तो किसी ने कमेंट किया कि आज उनकी तबीयत तो ठीक है।

इस खबर को सुनें
उर्फी जावेद (Urfi Javed) कुछ करें और चर्चा में ना रहें ऐसा कैसे हो सकता है। उर्फी वैसे तो हमेशा हमेशा अजीबो गरीब ड्रेस से सभी को हैरान करती रहती हैं। आमतौर पर उनके ड्रेस रिवीलिंग होते हैं ऐसे में जब वह पूरे कपड़ों में दिख जाएं तो यूजर्स कन्फ्यूज होते दिखे। किसी ने कहा कि क्या यह उनकी बहन हैं तो किसी ने कमेंट किया कि आज उनकी तबीयत तो ठीक है। उर्फी ने ब्लैक सलवार सूट पहना था और सिर पर मैचिंग दुपट्टा ले रखा था।
गुरुद्वारे में टेका मत्था
उर्फी जावेद का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। उर्फी ने फुल स्लीव्स लॉन्ग सूट पहना है। उन्होंने दुपट्टे से सिर को कवर किया हुआ है। दरअसल वह गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंची थीं। गुरुद्वारे से बाहर निकलकर उन्होंने पपराजी को प्रसाद बांटा। इस दौरान उनके फैन्स आस-पास दिखे जिन्होंने उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराईं
क्या बोले यूजर्स
वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा, ये कौन है... उर्फी जैसी दिख रही है... लगता है मोबाइल हैंग हो गया। एक ने कहा, रुको एक सेकेंड, मैं अपनी आंखें साफ कर लूं। पता नहीं मुझे उर्फी पूरे कपड़े में दिख रही है आज। एक अन्य ने कमेंट किया, ये नहीं हो सकता बिल्कुल भी नहीं, ये उर्फी नहीं उसकी बहन है। एक ने लिखा, थैंक गॉड गुरुद्वारे में अपना वाला स्टाइल बना के नहीं गई।
शादी के सवाल पर क्या बोलीं
उर्फी जावेद ने हाल ही में पठान एक्टर शाहरुख खान की दूसरी बीवी बनने की इच्छा जताई। उन्होंने यह बात मजाक में कही थी। जब उर्फी गुरुद्वारे से निकलीं तो पपराजी ने उनसे पूछा कि वह किसके साथ शादी कर रही हैं तो उर्फी ने कहा, खुद से ही करूंगी।