फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Entertainment TvUrfi Javed made a bralette from just kiwi slices users trolled for her new look

कीवी खाते-खाते उर्फी जावेद ने उसी से बना लिया ड्रेस, हैरान कर देने वाला है फैशन

उर्फी जावेद ने मंगलवार को अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें पहले वह कीवी खाती हुई दिखती हैं। कैमरा उनके चेहरे को फोकस कर रहा होता है और फिर धीरे-धीरे उनका पूरा लुक रिवील किया गया है।

कीवी खाते-खाते उर्फी जावेद ने उसी से बना लिया ड्रेस, हैरान कर देने वाला है फैशन
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 21 Mar 2023 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

उर्फी जावेद जिस तरह हर बार नए तरीके से तैयार होकर आती हैं उनका लुक देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। वह कभी भी कपड़ों के डिजाइन को दोहराती हुई नहीं दिखतीं। किसी भी चीज की कल्पना करिए और उर्फी उससे अपना ड्रेस बना सकती हैं। इस बार उन्होंने कीवी के साथ ऐसा ही कुछ किया है। उर्फी ने मंगलवार को अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें पहले वह कीवी खाती हुई दिखती हैं। कैमरा उनके चेहरे को फोकस कर रहा होता है और फिर धीरे-धीरे उनका पूरा लुक रिवील किया गया है।

कीवी से बना लिया ब्रालेट
उर्फी ने कीवी के स्लाइसेस कर उससे ब्रालेट बनाया है। नीचे उन्होंने ब्लैक कलर का लूज पैंट पहना है। बालों का उन्होंने चोटी किया है और मेकअप न्यूड रखा है। इसके साथ उन्होंने पीच कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है। उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘अंदाजा लगाइए कि यह टॉप किस चीज से बना है?‘

यूजर्स ने जताई हैरानी
उर्फी का कैप्शन देखकर कई यूजर्स ने हैरानी जताई कि वो टॉप किसे बता रही हैं। वीडियो पर एक यूजर लिखते हैं, ‘गेहूं बेचकर रीचार्ज कराया था मुझे नहीं पता था कि यहां यह सब देखना पड़ेगाl‘ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ओ पागल लड़की... इसे तुम क्रिएटिव कह रही हो। यह अश्लीलता है।‘ एक ने पूछा, ‘ऐसे आइडियाज कहां से आते हैं? ‘ एक यूजर ने लिखा, ‘इफ्तार करने में फ्रूट्स बचाकर रखना होगा वरना वो भी आप ले लोगी।‘ 
 

‘बिग बॉस ओटीटी’ से हुईं मशहूर
उर्फी को लोकप्रियता ‘बिग बॉस ओटीटी’ से मिली। हाल ही में ऐसी चर्चा चली कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में दिख सकती हैं। हालांकि उन्होंने पपराजी से बात करते हुए इससे इनकार किया। उर्फी ने कहा कि वो अब कोई भी रियलिटी शो करना ही नहीं चाहतीं।