उर्फी जावेद ने फिर साधा चाहत खन्ना और चेतन भगत पर निशाना, कहा- 'जेल जाती हैं गुच्ची बैग और पैसों के लिए..'
उर्फी को हाल ही में चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने डिस्ट्रैक्शन बताया था और चाहत खन्ना (Chahatt khanna) ने उनकी बात को सपोर्ट भी किया था। ऐसे में उर्फी ने अब बिना नाम लिए चाहत और चेतन पर निशाना साधा है।

इस खबर को सुनें
अभिनेत्री उर्फी जावेद (uorfi Javed) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटोज- वीडियोज और विवादों को लेकर खबरों में रहती हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन सेंस को एक तरफ बड़ी संख्या में पसंद किया जाता है तो दूसरी ओर उनके इस स्टाइल स्टेटमेंट को काफी ट्रोल भी किया जाता है। उर्फी को हाल ही में चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने डिस्ट्रैक्शन बताया था और चाहत खन्ना (Chahatt khanna) ने उनकी बात को सपोर्ट भी किया था। ऐसे में उर्फी ने अब बिना नाम लिए चाहत और चेतन पर निशाना साधा है।
क्या है उर्फी का कैप्शन
उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'महिलाएं जो जेल जाती हैं गुच्ची बैग और पैसों के लिए, उन आदमियों से शादी करती हैं, जिन्हें कंपनी के लिए अपने से आधी उम्र की महिलाएं चाहिए, जो महिलाओं के कपड़ों को आदमियों को भटकाने का जिम्मेदार कहते हैं... वो ही मुझसे ज्यादा रिस्पेक्टफुल हैं। जब तक के लिए मेरी कुछ डिसरिस्पेक्टफुल तस्वीरें, एन्जॉय।' वैसे उर्फी के इस कैप्शन से साफ है कि बातों ही बातों में उन्होंने चाहत खन्ना और चेतन भगत पर निशान साधा है।
कैसा है कपड़ों पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
बता दें कि हमेशा की तरह ही उर्फी के इस पोस्ट पर भी मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। उर्फी के फैन्स उन्हें इंस्टा क्वीन कह रहे हैं, जबकि दूसरी ओर उन्हें उनके लुक को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है। याद दिला दें कि उर्फी जावेद ट्रोल्स के बारे में कई बार बात कर चुकी हैं। उर्फी का कहना है कि उन्हें ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता है और वो हमेशा वही करती हैं, जो उन्हें अच्छा लगता है। हालांकि उर्फी का ये भी कहना है कि कई बार उन्हें ट्रोल्स की बातें दिल पर लगती हैं।
चाहत खन्ना ने लिया चेतन का पक्ष
उर्फी जावेद और चाहत खन्ना की लड़ाई पुरानी है और हाल ही में चाहत खन्ना ने चेतन भगत के बयान पर कहा था, चेतन भगत बहुत जानेमाने और सम्मानित व्यक्ति हैं। मुझे खुशी है कि लोगों ने ऐसा कहना शुरू कर दिया है। किसी ने इस बारे में बात करनी शुरू कर दी, लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। मुझे पता नहीं है लेकिन मैंने एक लाइन पढ़ी थी (जो चेतन भगत ने बोली) कि वह यूथ के लिए डिस्ट्रैक्शन है। उन्होंने यह बहुत अच्छी तरह से कहा। वह बहुत कुछ कर रही है। ठीक है। मुझे लगता है कि चेतन ने उसकी तारीफ की। लड़कियां डिस्ट्रैक्शन बनना चाहती हैं। एक तरह से देखा जाए तो उन्होंने उसकी तारीफ ही की है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत कहा है।