Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

उर्फी जावेद ने रीक्रिएट किया 'भूल भुलैया' का 'छोटा पंडित' वाला लुक, कमेंट बॉक्स में आए गए राजपाल यादव के फैंस

Uorfi Javed New Look: उर्फी जावेद फिर एक बार अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने इस बार भूल भुलैया फिल्म के किरदार छोटा पंडित वाला लुक लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली है। पढ़िए लोगों के कमेंट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Sun, 29 Oct 2023, 11:49:AM
अगला लेख

Uorfi Javed Chhota Pandit Look: अपने अतरंगी आउटफिट के चलते सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद फिर एक बार अपने नए लुक के चलते चर्चा में हैं। उर्फी जावेद ने अब ऐसा लगता है कि नए आउटफिट डिजाइन करने की बजाए बॉलीवुड के सबसे कॉमिक और चर्चित लुक्स को कॉपी करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर नया पोस्ट किया जिसमें वह फिल्म 'भूल भुलैया' का राजपाल यादव (छोटा पंडित) वाला लुक लिए दिखाई पड़ रही हैं।

उर्फी जावेद का छोटा पंडित लुक
उर्फी जावेद ने ऑरेन्ज कलर की धोती पहनी हुई है जिसके साथ ऊपर रेड कलर का फुल स्लीव टॉप पहना है। उन्होंने अपने चेहरे और अपने बालों को भी रेड कलर किया है। उर्फी जावेद ने अपने बालों को पीछे की तरफ जूड़ा बनाकर बांधा है और गले में गेंदा के फूलों की माला पहनी है। एक्ट्रेस ने कानों के पीछे दो अगरबत्ती लगाई हुई है।

बहुत मेहनत से तैयार हुई लेकिन..
उर्फी जावेद ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "छोटा पंडित + डोजा कैट = डोजा पंडित। बहुत मेहनत से हैलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी लेकिन जा नहीं पाई, सोचा वीडियो ही डाल दूं।" बहुत से लोगों ने उर्फी जावेद ने इस पोस्ट पर राजपाल यादव के GIF शेयर किए हैं। कमेंट बॉक्स में लोगों ने उर्फी जावेद के इस लुक पर अपना रिएक्शन दिया है। राजपाल यादव के एक फैन ने लिखा, "बनाना ही था तो थोड़ा ढंग से बनातीं।

कमेंट बॉक्स में लोगों का रिएक्शन
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "हिंदू आस्था का मजाक बनाया जा रहा है।" एक यूजर ने लिखा, "भूल भुलैया पार्ट 3"। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "सच कह रहा हूं यह लड़की मुझे पूरी पागल लगती है।" एक यूजर ने लिखा, "मेरी समझ में नहीं आता लोगों को क्या बीमारी हो गई है कि हर चीज को धर्म से जोड़ देते हैं। उन्होंने तो एक किरदार को रीक्रिएट किया है, तो फिर क्या दिक्कत आ रही है लोगों को।"

ऐप पर पढ़ें
Uorfi JavedEntertainment NewsEntertainment News In Hindi
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन