TRP लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में या अनुपमा... जानें किसने किया टॉप?
TV TRP LIST: हिंदी टीवी सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग लिस्ट आउट हो चुकी है। 47वें हफ्ते की रेटिंग में टॉप 5 सीरियल्स में अनुपमा टॉप पर है। वहीं चैनल्स की लिस्ट में स्टार प्लस सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

इस खबर को सुनें
टीवी सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग आ गई है। इस बार फिर से दर्शकों के फेवरिट अनुपमा सीरियल का नाम लिस्ट में टॉप पर है। टेलीविजन दर्शकों को हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। साल के 47वें वीक में स्टार प्लस का जलवा कायम है। टॉम चैनल की लिस्ट में इसका नाम पहले नंबर पर है। वहीं टॉप 5 में बिग बॉस को छोड़ बाकी सारे सीरियल्स स्टार प्लस के ही हैं। चैनल की लिस्ट में कलर्स दूसरे नंबर पर है। वहीं टॉप 5 लिस्ट में बिग बॉस 5 नंबर पर है। आइये यहां जानते हैं कौन सा सीरियल किस पर पड़ा भारी।
लोगों ने पसंद किया डिंपल ट्रैक
अनुपमा में इस वक्त डिंपल का ट्रैक चल रहा है। अनुज और अनुपमा डिंपल को न्याय दिलाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। शो में विमिन सेफ्टी से जुड़ा सोशल मुद्दा दिखाया जा रहा है। इसमें कुछ नए चेहरों की एंट्री हुई है। साथ ही आने वाले समय में अनुपमा में समर और डिंपल का लव ट्रैक भी दिखाया जाएगा।
दूसरे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में
टीआरपी लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में सीरियल दूसरे नंबर पर है। सीरियल में धीरे-धीरे सई और विराट नजदीक आ रहे हैं वहीं पाखी खुद को इनसिक्योर महसूस कर रही है। विनायक और सवि एक साथ स्कूल में पढ़ने लगे हैं। अब दिखाया जा रहा है कि डीआईजी के कहने पर सई और विराट साथ में काम करेंगे।
बाकी को मिली यह जगह
टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर इमली ने अपनी जगह बना रखी है। चौथे नंबर पर फाल्तू और ये रिश्ता क्या कहलाता है। वहीं पांचवे नंबर पर पांड्या स्टोर, ये हैं चाहतें और बिग बॉस 16 हैं। इसके बाद इंडियन आइडल और तारक मेहता का उल्टा चश्मा दोनों छठवें नंबर पर हैं।
देखें रिपोर्ट कार्ड
अनुपमा- 2.8
गुम है किसी के प्यार में- 2.7
इमली- 2.2
फाल्तू- 2.1
ये रिश्ता क्या कहलाता है- 2.1
पांड्या स्टोर- 2.0
ये हैं चाहतें- 2.0
बिग बॉस 16 - 2.0