टीना को घर तोड़ने वाली बोलने पर श्रीजिता पर भड़कीं दोस्त अनेरी, कहा- आपने असली चेहरा दिखा दिया
टीना दत्ता और श्रीजिता डे टीवी एक्ट्रेस हैं। दोनों एक समय पर अच्छी दोस्त थीं, लेकिन बिग बॉस 16 में दोनों के बीच दोस्ती नहीं बल्कि दुश्मनी ही नजर आ रही है। दोनों एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाते हैं।
टीना दत्ता और श्रीजिता डे बिग बॉस के इस सीजन में आईं तो बतौर दोस्त, लेकिन फिर धीरे-धीरे दोनों ने अपने रिश्ते का सच बताया। आज दोनों एक-दूसरे से बहुत नफरत करते हैं और एक-दूसरे को लेकर काफी नेगेटिव बातें करते हैं। हाल ही में श्रीजिता ने शो में कहा कि टीना दत्ता ने कई घरों को तोड़ने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने टीना की एक दोस्त अनेरी देसाई का भी नाम लिया था और बताया था कि कैसे टीना ने एक बार अनेरी के साथ भी गलत बिहेव किया था। अब इस पर अनेरी का रिएक्शन आ गया है। अनेरी ने ट्वीट कर इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'श्रीजिता के लिए स्लो कैप। उन्होंने साबित कर दिया कि वह झूठ बोलती हैं और चीजों को गलत तरह से प्रेजेंट करती हैं। कैसे एक सिंपल होटल में खाने को लेकर शिकायत को उन्होंने फुटेज ड्रामा में बदल दिया।'
उन्होंने आगे लिखा, 'टीना के साथ मेरी लड़ाई को श्रीजिता ने पूरा गलत तरीके से दिखाया है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। श्रीजिता आप कभी दोस्ती नहीं समझ सकतीं। मैं जानाती हूं कि आपके जैसे लोग अच्छे दिखने के लिए झूठ फैलाते हैं। आप अपना असली चेहरा दिखा रही हैं। यही वजह है कि टीना ने आपसे दूरी बनाई। आपके पास कोई और टॉपिक ही नहीं है बात करने के लिए। आप सिर्फ टीना के बारे में बात करते हैं क्योंकि आप दिखना चाहती हैं। इसके बिना आप दिखेंगी नहीं। श्रीजिता आपने अपना प्लॉट खो दिया है।'
बता दें कि हाल ही में जब श्रीजिता शो में वापस बतौर वाइल्ड कार्ड आईं तब टीना काफी दुखी हुई थीं। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए कि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ गलत और झूठी बातें बोली हैं। शो में हर दिन दोनों के बीच हंगामा होता है। किसी न किसी मुद्दे को लेकर दोनों आपस में भिड़ती रहती हैं।
क्या कहा था श्रीजिता ने
श्रीजिता ने कहा था कि टीना ने कितनों के घर तोड़े हैं इसलिए वह अपना घर नहीं बसा पाई है। वह अकेले ही है और एक बार उसने मुझसे कहा था कि अकेले होना कितना मुश्किल है। एक बार मैं उसके साथ एक ट्रिप पर गई थी और वहां जाने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं इसके साथ फिर कभी नहीं कहीं जाऊंगी। दरअसल, टीना की एक दोस्त है अनेरी जो हमारे साथ ट्रिप पर थी और वहां हमने खाना खाया। खाना खाने के बाद टीना की तबीयत बिगड़ गई। मैंने भी खाया था मुझे कुछ नहीं हुआ, लेकिन टीना होटल वालों पर चढ़ गई। इसके बाद उसने अपने दोस्त पर गुस्सा निकाला और कहा कि तुमने कुछ क्यों नहीं बोला। उसकी दोस्त ने कहा कि मुझे नहीं पता कि खाने में दिक्कत है या नहीं। लेकिन फिर टीना उस पर भड़कती रही और बेचारी अनेरी रोती ही रही।
टीना ने लीक किया था श्रीजिता का नंबर
वहीं उससे कुछ दिन पहले टीना ने विकास से बात करते हुए श्रीजिता के घर का पता लीक कर दिया था। इस पर श्रीजिता के मंगेतर ने गुस्सा भी किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि शो में ऐसे कैसे वह हमारे पते को बोल सकती हैं और बिग बॉस में वैसे गालियों को तो बीप कर दिया जाता है तो किसी की प्राइवेट जानकारी को ऐसे कैसे रिवील कर दिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।