सुमोना चक्रवर्ती ने सम्राट मुखर्जी संग शादी की खबर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये मेरी पर्सनल लाइफ है और...'
अपने नोट के साथ ही कैप्शन में सुमोना ने लिखा है कि उन्होंने अफवाहों का पोस्ट मॉर्टम कर दिया है। सुमोना का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं।

इस खबर को सुनें
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) फेम एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) इन दिनों शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसी कई खबरें तेजी से सामने आई थीं कि सुमोना जल्दी ही रानी मुखर्जी के कजिन सम्राट मुखर्जी(Samrat Mukherjee) संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, ऐसे में अब सुमोना ने इन सभी बातों को महज अफवाह बताया है और सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। अपने नोट के साथ ही कैप्शन में सुमोना ने लिखा है कि उन्होंने अफवाहों का पोस्ट मॉर्टम कर दिया है। सुमोना का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं।
ये मेरी पर्सनल लाइफ है और...
सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक नोट इमेज शेयर किया है। अपने नोट में उन्होंने लिखा, 'डियर टैबलॉइड्स... मेरी पर्सनल लाइफ में रुचि लेने के लिए धन्यवाद लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं है। मैं शादी नहीं कर रही हूं...आप हर साल मेरी शादी की खबरें ऐसे ही लगन से फैलाते रहिएगा। मैं किसे डेट कर रही, शादी कर रही या लिव इन में हूं...ये मेरी पर्सनल लाइफ है और अगर कभी मुझे शेयर करना सही लगा तो मैं खुद कर दूंगा।'
अफवाहों का पोस्ट मॉर्टम...
सुमोना चक्रवर्ती ने नोट में आगे लिखा, 'तब तक आप सभी से निवेदन है कि प्लीज अंदाज लगाना बंद करें, आपसे निवेदन है। धन्यवाद।' सुमोना ने अपने नोट के साथ ही एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में सुमोना ने लिखा, 'अफवाहों का पोस्ट मॉर्टम... आरआईपी...., अगर मैं शादी करूंगी तो बहुत खुशी और गर्व के साथ इसकी जानकारी दूंगी और दिखाऊंगी (मेरा पति और शादी)... कूल।'
पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं सुमोना
गौरतलब है सुमोना मीडिया से अपने परिवार और दोस्तों के बारे में काफी कम ही बातें शेयर करती हैं। सुमोना के बारे में बताया जाता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती हैं। वैसे बता दें कि सुमोना के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो सिर्फ 96 लोगों को फॉलो करती हैं। सुमोना अभी तक 966 इंस्टा पोस्ट कर चुकी हैं और सुमोना के कई पोस्ट वायरल भी हो चुके हैं। बता दें कि सुमोना को दर्शक 'द कपिल शर्मा शो' में खूब पसंद करते हैं।