कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन के सिर से उठा मां-बाप का साया, जानें किस एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़
The Kapil Sharma Show: टीवी का फेमस द कपिल शर्मा शो के एक्टर कीकू के सिर से उनके माता-पिता दोनों का ही हाथ उठ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द फैंस के साथ शेयर किया है।

The Kapil Sharma Show: टीवी का फेमस द कपिल शर्मा शो के कॉमेडी एक्टर कीकू शारदा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया है। कीकू ने छोटे और बड़े पर्दे पर खूब नाम कमाया, लेकिन उनका ये हंसता हुआ चेहरा इस वक्त गम में डूबा है। उनके लिए बीते महीने काफी मुश्किल भरे रहे। वह इस समय अपने जीवन के सबसे कठिन समय से गुजर रहे हैं। कीकू के सिर से उनके माता-पिता दोनों का ही हाथ उठ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द फैंस के साथ शेयर किया है।
थोड़ा रुक जाते तो...
कीकू शारदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने माता-पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'पिछले 2 महीनों के भीतर मैंने मेरी मां और पापा दोनों को खो दिया। मां- आपकी बहुत याद आती है मां, आपके बिना जीवन की कल्पना तक नहीं की थी मैंने। अब मेरे टीवी शो के बारे में मुझे फीडबैक कौन देगा, मुझे कौन बताएगा कि मैं कहां सही कर रहा हूं कहां गलत जा रहा हूं। मेरी हर कामयाबी पर कौन खुश होगा और मेरी नाकामी पर कौन दुखी होगा। केबीसी का एपिसोड देख कर मुझे कौन कॉल करेगा कौन बताएगा कि आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया। मुझे और बहुत कुछ सुनना था आप से, बहुत कुछ कहना था आपसे, बहुत कुछ पूछा था आपसे, ये सब अब किस्से?'
पापा आपकी याद आती है
इसके बाद कीकू ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'पापा- मैंने आपको हमेशा इतना मजबूत देखा, आपके अंदर इतना आत्मविश्वास देखा, जिंदगी को पूरी तरह एंजॉय करते देखा। आपके पास अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए बहुत सारी योजनाएं थीं, परिवार आपके लिए सबसे अधिक मायने रखता था। जीवन के हर पल में मैंने आपको पॉजिटिव देखा। जीवन में आपने हमेशा अच्छा पक्ष देखा। बहुत सीखा आपसे, और बहुत सीखना था आपसे। आप दोनों ने जाने में जल्दबाजी कर दी। थोड़ा रुक जाते, कुछ बातें बाकी थीं। आपने एक-दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा किया था और आप साथ हैं। आपकी याद आती है मां और पा।' इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस दुख जता रहे हैं।
