The Family Man 3: 'जवान' एक्ट्रेस प्रियमणि ने दिया 'द फैमिली 3' पर अपडेट, फैन्स हो जाएंगे एक्साइटिड
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' की तीसरी किश्त के लिए फैन्स एक्साइटिड हैं। ऐसे में 'जवान' एक्ट्रेस प्रियमणि ने द फैमिली मैन 3 को लेकर अपडेट दिया है और बताया है कि शूट कब शुरू होगा।

मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, प्रियमणि स्टारर अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसके दोनों सीजन्स पर प्यार लुटाया। दूसरे सीजन में समांथा रुथ प्रभु ने भी दर्शकों का दिल जीता। दो सक्सेसफुल सीजन्स के बाद अब दर्शकों के बीच में 'द फैमिली मैन 3' को लेकर एक्साइटमेंट जारी है। शो के चार साल पूरे होने पर मेकर्स राज एंड डीके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था और नए सीजन को लेकर भी अपडेट दिया। वहीं अब 'जवान' एक्ट्रेस प्रियमणि ने भी शो की रिलीज डेट पर अपडेट दिया है।
कब होगी द फैमिली मैन 3 की शुरुआत
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियमणि से फैन्स ने 'द फैमिली मैन 3' की देरी पर सवाल पूछा, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो राज एंड डीके से मिली थीं तो वो शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर फर्जी पर काम कर रहे थे। प्रियमणि ने बताया कि द फैमिली मैन 3 के सवाल पर राज एंड डीके की ओर से कहा था गया था कि 'सून.. सून सून (जल्दी.. जल्दी.. जल्दी)।' प्रियमणि ने बताया कि अगले साल द फैमिली मैन 3 का शूट शुरू हो सकता है।
जवान के लिए वाहवाही लूट रहीं प्रियमणि
बता दें कि द फैमिली मैन 3 के अलावा राज एंड डीके के खाते में सिटाडेल का इंडियन वर्जन है, जिस में वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु नजर आएंगे। याद दिला दें कि द फैमिली मैन सीरीज में प्रियमणि के किरदार का नाम सुचित्रा है, जो मनोज बाजपेयी के किरदार की पत्नी का रोल निभाती हैं। वहीं इन दिनों प्रियमणि, शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान के लिए वाहवाही लूट रही हैं। फिल्म में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था।
