Teri Meri Doriyaann 29 Aug: गैरी की मौत की खबर सुन घरवालों के उड़े होश, जसलीन ने अंगद-साहिबा को बताया जिम्मेदार
तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि साहिबा घरवालों को फोन कर गैरी की मौत की जानकारी देगी। यह सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं। जसलीन इसके लिए साहिबा और अंगद को जिम्मेदार बताती है।

'तेरी मेरी डोरियां' के 29 अगस्त में देखेंगे कि साहिबा और अंगद, गैरी के शव की शिनाख्त करने पहुंचेंगे। बॉडी इतनी खराब हो चुकी होगी कि दोनों के लिए पहचानना मुश्किल होगा। तब पुलिस उन्हें गैरी का सामान देगी। अंगद उसका सामान देखकर पुरानी बातें याद करता है। अंगद कन्फर्म करेगा कि वह गैरी ही है। दोनों वहां से निकलकर सीरत के पास पहुंचेंगे। सीरत बदहवास सी हो जाएगी। जब अंगद उसे उसका सामान देखाएगा तो उसे चक्कर आ जाता है। उसे यकीन नहीं आएगा कि वह गैरी ही है।
सदमे में जसलीन
अंगद, सीरत को बाहर ले जाना चाहेगा लेकिन वह नहीं जाएगी। साहिबा वहां खड़ी है और घर पर फोन करेगी। इधर घर के सभी लोग ब्रेकफास्ट पर बैठे हैं। तभी सिमरन, इंदर के साथ मिलकर केक बनाएगी और घरवालों के सामने लाएगी। यह देखकर मनवीर को अच्छा नहीं लगेगा। इसी बीच मनवीर के पास साहिबा का फोन आएगा। जैसे ही मनवीर गैरी कहेगी जसलीन उसका फोन ले लेगी और वह साहिबा से पूछेगी कि उसे क्या हुआ है तो साहिबा बताएगी वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। जसलीन के हाथ से फोन छूटकर गिर जाता है। घरवाले घबरा जाते हैं। वह कुछ कह नहीं पाती तब वीर, साहिबा से पूछेगा कि उसने क्या बोला है। वीर को पता चलेगा एक्सीडेंट में गैरी की मौत हो गई है।
घरवाले पहुंचेंगे अस्पताल
जसलीन अस्पताल पहुंचेगी और वह गैरी की बॉडी को देखना चाहेगी लेकिन अंगद उसे मना करेगा। वह उसे रोकने की कोशिश करेगा। अस्पताल का स्टाफ गैरी की बॉडी ले जाते हैं तो वह बौखला जाएगी। साहिबा, जसलीन को गैरी की बॉडी देखने से रोकेगी तो वह उस पर भड़कती है कि उसकी ही हाय लगी है। जसलीन गैरी का सामान देखकर पहचान जाएगी कि यह उसका ही है। अंगद बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद शमशान ले जाना चाहेगा। तब जसलीन कहेगी कि जीते जी उसने उसे घर नहीं ने दिया और अब मरने के बाद भी उसे घर नहीं आने देना चाहता।
अंगद-साहिबा पर जसलीन का गुस्सा
अंगद और साहिबा को जसलीन, गैरी का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया से दूर रखने के लिए कहेगी। अंगद कुछ कहने वाला होता है अकाल उसे अभी चुप रहने के लिए इशारा करेगा। इंदर उसे समझाएगा इसमें अंगद और साहिबा की क्या गलती है। गैरी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। जब सीरत उन्हें समझाने की कोशिश करती है तो वह उस पर भी भड़केगी। गैरी की मौत के लिे जसलीन तीनों को सीरत, साहिबा और अंगद को जिम्मेदार बताती है।
