Teri Meri Doriyaann 24 Sep: बरार हाउस पहुंच गया रुमी, पहली बार अंगद से हुआ आमना-सामना
तेरी मेरी डोरियां में प्लानिंग के तहत रुमी बरार हाउस पहुंचने में कामयाब हो जाता है। अंगज बाथरूम में जैसे ही उसे देखता है वह गुस्से में उसका कॉलर पकड़ लेता है। बाद में वीर आकर उसे अंगद से छुड़ाता है।

तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि अंगद, साहिबा को लेकर फिक्र जताता है लेकिन वह कहती है उसके खर्चों के बारे में उसे सोचने की जरूरत नहीं है। वह अपना ख्याल रख सकती है। साहिबा कहेगी वह कभी नहीं बदल सकता। अंगद उसके कहने का मतबल पूछेगा तो कहती है, उसने जो गाउन गिफ्ट किया था तो उसने मना किया था क्योंकि वह उस तरह के कपड़े नहीं पहनती। तब उसने कहा वह उस कपड़े में उसे देखना चाहता है। उस गाउन को अब सीरत ने पहना है। साहिबा उसे चले जाने के लिए कहती है। उसे लगता है अंगद अब बदल गया है। जबकि अंगद उसके चाल-ढाल और कपड़े बदलने की बात कहता है।
साहिबा से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश
साहिबा को लगता है उसकी पेंटिंग की वैल्यू है इसलिए उसने वह पेंटिंगं नहीं खरीदी बल्कि वह दुनिया को दिखाना चाहता था कि उसके बिना साहिबा कुछ नहीं है। अंगद को लगता है उससे बात करना बेकार है। वे बात कम करते हैं झगड़ा ज्यादा करते हैं। दुनिया खत्म हो जाएगी लेकिन उनका झगड़ा खत्म नहीं होगा। दोनों की ये बातें रुमी सुन लेता है। थोड़ी देर बाद रुमी फोन पर अपनी मां से बात करने का नाटक करता है। वह ऐसे दिखाता है जैसे वह अपनी मां से साहिबा के बारे में बात कर रहा है। साहिबा हैरान होती है कि वह अपनी मां से उसके बारे में क्यों बात कर रहा है।
साहिबा की पेटिंग रुमी ने अपने पास रखा
रुमी घर जाकर साहिबा के ख्यालों में खो जाता है। उसे यकीन है कभी ना कभी वह अपने दिल की बात साहिबा से कहकर रहेगा। उधर अंगद घर पर बैठकर सोच रहा होता है। सीरत उससे डिनर के लिए पूछती है तो वह बताएगा उसे भूख नहीं है वह कुछ देर अकेले बैठना चाहता है। तभी घर की स्टाफ एक पेटिंग लेकर आती है। सीरत उस पर लगा नोट पढ़ेगी जिस पर आर्ट एग्जीबिशन की तरफ से गिफ्ट लिखा है। सीरत कहती है, साहिबा कुछ ज्यादा ही नाटक कर रही है और अब उसने यह गिफ्ट के तौर पर पेंटिंग भिजवाई है। अंगद उस पेंटिंग को घर से ले जाने के लिए कहता है तो स्टाफ उसे वापस लेकर लौटने वाली होती है तभी पेंटिंग खुल जाता है जो कि ब्लैंक कैनवास है। सीरत कहती है उसे यकीन नहीं आता उसकी बहन इतनी वाहियात हरकत कर सकती है। उसे चिढ़ाने के लिए अब उसने ब्लैंक कैनवास भिजवा दिया है।
अंगद के घर पहुंच गया रुमी
पेंटिंग दरअसल रुमी के पास है और उसने ब्लैंक कैनवास अंगद के पास भिजवा दिया। अंगद बेड पर लेटा साहिबा के बारे में सोच रहा होगा तभी उसे ऐसा लगता है कमरे में कोई है। जब वह बाथरूम में जाता है तो देखता है रुमी वहां पर है। अंगद उसे देखते ही बौखला जाता है। वह उसे थप्पड़ मारने वाला है कि तभी वीर वहां आकर बताता है कि वे दोनों दोस्त हैं। अंगद उससे पूछने के लिए कहेगा कि वह बाथरूम में क्या कर रहा है। रुमी कहता है उसे गलत ना समझे। वीर बताता है दोनों आज ही मिले और थोड़ा चिल करने के बारे में सोचा। वह उसे लेकर घर आ गया।
