Teri Meri Doriyaann 23 Sep: साहिबा और अंगद का होगा आमना-सामना, रुमी बदला लेने का बनाएगा प्लान
तेरी मेरी डोरियां में देखेंगे कि अंगद और साहिबा की फिर से मुलाकात होगी। वह पेंटिंग एग्जीबिशन में पहुंचेगा। अंगद को साहिबा की पेंटिंग पसंद आती है लेकिन वह इस बात से अनजान है कि उसे साहिबा ने बनाई है।

तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में कॉलेज प्रोफेसर साहिबा की पेंटिंग की तारीफ करते हैं तो वह खुश हो जाती है। उसे खुश देखकर रुमी उसके ख्यालों में खो जाता है। प्रोफेसर रुमी को साहिबा की पेटिंग की फोटो उनके परिवारवालों के साथ लेने के लिए कहता है। वह उनकी फोटोज लेता है। इस बीच एक लड़की को चक्कर आ जाता है तो साहिबा और अन्य लोग उसे लेकर बाहर चले जाते हैं। दूसरी तरफ ऑर्गनाइजर अंगद से पूछते हैं कि क्या उसे कोई पेंटिंग पसंद आई लेकिन उसे अभी तक कुछ पसंद नहीं आया। इसके बाद उसे स्टूडेंट्स की पेंटिंग की गैलरी में ले जाया जाता है।
साहिबा की पेंटिंग अंगद ने खरीदी
सीरत मन में सोचती है यहां पर सहिबा भी होनी चाहिए। एक अन्य शख्स साहिबा की पेंटिंग देखता है और उसे यह पसंद आता है। रुमी उसे वह पेंटिंग खरीदने की सलाह देता है। वह शख्स राजी हो जाता है। तभी अंगद भी वहां आ जाता है और उसकी निगाहें उस पेंटिंग पर टिक जाती हैं। पेंटिंग की नीलामी लगने वाली है लेकिन उससे पहले अंगद उस आर्टिस्ट से मिलना चाहता है। नीलामी शुरू होती है और अंगद 50 लाख देने के लिए तैयार हो जाता है। तभी वह शख्स 52 लाख कहता है। अंगद ब्लैंक चेक दे देता है और कहता है शख्स जितना कहे उससे 1 लाख ज्यादा देकर वह उन्हें दे दे। इस तरह पेंटिंग अंगद खरीदने में कामयाब रहता है।
पेंटिंग नहीं बेचना चाहती साहिबा
साहिबा वापस आर्ट गैलरी आ जाती है तब प्रोफेसर बताते हैं कि उसकी पेंटिंग बिक गई है। ऑर्गनाइजर उसे बताती है कि बरार ज्वैलर्स के अंगद बरार ने उनकी पेंटिंग खरीद ली है। इतना सुनते ही वह अंगद के पास पहुंचती है। साहिबा कहेगी उसके लिए उसकी ईगो सबसे बड़ी है। उसने जो ब्लैंक चेक से पेंटिंग खरीदी है वह उसकी पेंटिंग है। सीरत सोचती है पूरे एग्जीबिशन में अंगद को सिर्फ उसकी पेंटिंग ही पसंद आई है। साहिबा उसके पैसे नहीं लेना चाहती। वह अंगद से कहेगी जो उसकी इज्जत नहीं कर पाया वह उसकी पेंटिंग की इज्जत कैसे करेगा। अंगद कहेगा उसे नहीं पता था कि यह उसकी पेंटिंग है।
रुमी का प्लान
साहिबा वहां से चली जाती है और अंगद उससे अकेले में बात करताा है। रुमी दोनों को देखता है और कहता है अंगद ने उसे इस तरह छूने की हिम्मत कैसे की। वह उसे सबक सिखाकर रहेगा और अंगद से बदला लेगा।
