Teri Meri Doriyaann 20 Nov: अंगद के कमरे में लॉकर खोजेगी सीरत, क्या साहिबा पकड़ लेगी चोरी?
तेरी मेरी डोरियां के 20 नवंबर के एपिसोड में देखेंगे कि अंगद-साहिबा घर लौट आए हैं लेकिन उनके साथ हुई घटना के बारे में नहीं बताएंगे। दिवाली का त्योहार है और वो नहीं चाहते सब का सेलिब्रेशन खराब हो जाए।

डायमंड नही मिलने से अंगद बेहद परेशान हैं। उसने कंपनी का सबकुछ दांव पर लगा दिया था। अंगद और साहिबा घर लौट रहे होंगे। तेरी मेरी डोरियां के 20 नवंबर के एपिसोड में देखेंगे कि वीर का फोन साहिबा के पास आएगा। घरवाले एक्साइटेड हैं कि वह हीरा लेकर आ रहा है। दिवाली का त्योहार है ऐसे में साहिबा उसे अभी ये बात बताने के लिए मना करेगी। इससे घरवालों का दिल टूट जाएगा और सभी की दिवाली खराब हो जाएगी। अंगद, साहिबा से इस पूरे मामले से दूर रहने के लिए कहेगा। वह कई बार जल्दबाजी में फैसला ले लेती है जिससे उसकी जान खतरे में आ जाती है।
घरवालों ने किया स्वागत
अंगद और साहिबा जैसी ही घर पर पहुंचते हैं सभी उनका शानदार तरीके से स्वागत करते हैं। सभी को अंगद पर नाज है कि वह इतनी बड़ी डील करके लौटा है। सीरत उन्हें देखकर सवाल करेगी कि जब से वे लौटे हैं खुश नहीं दिख रहे हैं। जबज्योत को भी उसका चेहरा उतरा सा लग रहा है। साहिबा ट्रैवेल का बहाना बनाएगी कि वह थक गया है। सीरत के पास फिर से उस अनजान शख्स का फोन आएगा। वह उससे कोई काम करने के लिए कहेगा जिसे पहले तो वह मना करेगी लेकिन फिर मान जाएगी। साहिबा उसे बात करते हुए सुन लेगी जिससे उसे थोड़ा शक होगा। हालांकि सीरत उसे कुछ नहीं बताएगी।
अंगद के कमरे में पहुंचेगी सीरत
बरार हाउस में दिवाली की रौनक है। कीरत भी दिवाली पर पहुंचेगी और वह कुछ परेशान दिखेगी। सभी बहुत खुश हैं लेकिन सीरत टेंशन में है। उसके पास उस शख्स का मैसेज आता रहेगा। सीरत को अंगद और साहिबा के कमरे में कोई काम करना है। जब तक वे बाहर नहीं आते कुछ नहीं कर पाएगी। साहिबा कमरे में तैयार होगी। आगे सिमरन आकर उन्हें पार्टी में ले जाएगी। तभी मौका देखकर सीरत उनके कमरे में जाएगी। वह उनके लॉकर की तलाश करेगी।
परेशान हुई कीरत
अंगद, मनवीर से गुजारिश करेगा कि वह सभी से कह दे अभी डायमंड की डील की बात ना करें। मनवीर चिंता जताएगी वह पहले तो बहुत एक्साइटेड था लेकिन अब क्या हो गया। अंगद उसे ट्रैवेल की थकान बताएगा। उधर वीर और साहिबा बात कर रहे होंगे। वह कीरत की उदासी की ओर भी ध्यान दिलाएगा। कीरत पार्टी में आई तो है लेकिन वह कोच की बात सोचे जा रही है। साहिबा उससे पूछेगी कि उसका मूड क्यों खराब है तो वह कहेगी चैंपियनशिप को लेकर थोड़ा परेशान है। इस बीच साहिबा मोबाइल का चार्जर लेने कमरे में जाएगी। साहिबा को कमरे में देखकर सीरत छुप जाएगी।
