Teri Meri Doriyaann 18 Sep: रुमी ने साहिबा का फोन किया हैक, अब पल-पल रखेगा नजर
तेरी मेरी डोरियां में दिनों दिन रुमी का प्यार परवान चढ़ता जा रहा है। उसने धोखे से साहिबा का फोन हैक कर लिया। अब साहिबा की हर एक्टिविटी की जानकारी उस तक आती रहेगी। वह अपने फोन पर उसे देख सकेगा।

तेरी मेरी डोरियां के 18 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंगद गुस्से में है और उसे ज्वैलरी का कोई डिजाइन पसंद नहीं आ रहा है। वीर बताता है ज्वैलरी फाइनल करना होगा क्योंकि ज्यादा टाइम नहीं है। उसे साहिबा की याद रहती है। उधर साहिबा भी कॉलेज में अंगद को याद करती है। इस बीच रुमी वहां आता है और उसके साथ बैठना चाहता है। साहिबा उसे दूसरे टेबल पर बैठने के लिए कहती है। रुमी उसकी तस्वीरें खींचना चाहता है जो उसे एक्जीबिशन में भेजनी है। तब साहिबा कहेगी उसके पास पहले से कुछ तस्वीरें हैं जो वह प्रोफेसर को मेल कर देगी।
रुमी ने फोन किया हैक
साहिबा फोन का लॉक खोलकर फोटोज देखने लग जाती है तो रुमी उसका पासवर्ड देख लेता है। इसके बाद वह वहां उठकर जाने वाली होगी तो रुमी बहाने से उसका कॉफी गिरा देगा जो फोन और कपड़ों पर गिर जाएगा। रुमी फोन लेकर कहता है वह फोन ठीक कर देगा उसे यह सब आता है। साहिबा अपने कपड़े साफ करने लग जाती है इस बीच वह साहिबा का फोन हैक कर लेता है। अब साहिबा फोन पर कुछ भी एक्टिविटी करेगी तो रुमी को पता चल जाएगा। रुमी उसकी फोटो खींचने के लिए फिर से रिक्वेस्ट करेगा तो वह मान जाएगी। फोटो खींचकर रुमी, साहिबा को दिखाने वाला होगा लेकिन वह बिना देखे वहां से चली जाएगी।
सीरत की सलाह आई काम
एपिसोड में आगे देखेंगे कि सीरत ऑफिस में मॉडल की तरह तैयार होकर पहुंचती है। अंगद, वीर और बाकी लोग उसे देखते रह जाते हैं। फोटोग्राफर उसके लुक को परफेक्ट बताता है। अंगद, सीरत से पूछता है कि उसे फोटोशूट पर आने की जरूरत क्या थी। सीरत उससे माफी मांगती है कि उसके फोटोशूट में बिना बुलाए आ गई। वह आगे बताएगी उसे मॉडलिंग और फैशन में दिलचस्पी रही है इसलिए सपोर्ट करने आई थी। सीरत उसे ज्वैलरी को लेकर जो सलाह देती है वह वीर और फोटोग्राफर को सही लगता है।
शो में रुमी के पिता की एंट्री
रुमी के बाद अब उसके पिता की भी एंट्री होगी। वह पिता से मिलने जाएगा जो कि एक बड़े बिजनेसमैन हैं। रुमी का पिता बताएगा उसका एडमिशन लंदन यूनिवर्सिटी में हो गया है। रुमी की अपने पिता से बनती नहीं है और वह उसे नाम लेकर बुलाता है। रुमी लंदन नहीं जाना चाहता है और उसने एडमिशन के लिए कन्फर्मेशन मेल नहीं भेजा। उसका पैशन फोटोग्राफी है। रुमी बताता है जब उसे उसकी जरूरत थी तो वह अपने बिजनेस में बिजी रहा और अब यहां से दूर भेजना चाहता है। गुस्से में वह वहां से चला जाता है।
