Teri Meri Doriyaann 17 Sep: साहिबा के करीब आने का रुमी को मिला मौका, अंगद पर नजर रख रही सीरत
'तेरी मेरी डोरियां' के लेटेस्ट एपिसोड में रुमी से साहिबा कुछ सवाल पूछेगी। वह यह जानकर हैरान है कि उसे उसका नाम कैसे पता। रुमी बातों को घुमा देता है जिससे उस पर उसका शक नहीं जाता है।

तेरी मेरी डोरियां में साहिबा से अलग होने के बाद अंगद खुद को बिजी रख रहा है। मनवीर जब उसका हाल चाल पूछने ऑफिस पहुंचती है तो वह उसे कुछ वक्त अकेला छोड़ने के लिए कहेगा। अंगद अपने ऑफिस के स्टाफ पर भड़कता है। उसका यह गुस्सा देखकर मनवीर उसे समझाने की कोशिश करती है। उधर साहिबा कॉलेज में बिजी है। प्रोफेसर बताते हैं कि 4 लोगों की पेटिंग सेलेक्ट हुई जिन्हें आगे बड़े पेंटर्स के साथ एक्जीबिशन का मौका मिलेगा। आखिरी पेंटिंग में नाम नहीं लिखा होता है तो प्रोफेसर उस स्टूडेंट्स को आगे आने के लिए कहते हैं।
साहिबा की पेंटिंग हुई सेलेक्ट
साहिबा बीती रात के बारे में सोच रही है तो वह उन्हीं ख्यालों में खोई हुई है। जब प्रोफेसर बार-बार पूछते हैं तो आखिर में रुमी बताता है कि वह पेंटिंग साहिबा ने बनाई है। वह रुमी को हैरानी से देखती है। बाद में साहिबा सोचती है उसे कैसे पता चला यह उसकी पेटिंग है। कॉलेज की एक लड़की रिद्धि उसकी जीत पर कहती है कि उसकी बेबसी देखकर प्रोफेसर ने सेलेक्ट किया है। इस बीच प्रोफेसर वहां पहुंचते हैं और रिद्धि की बात को शर्मनाक बताते हैं।
रुमी से साहिबा के सवाल
रुमी वहीं से गुजरता है इस बीच साहिबा उसे रुकने के लिए कहती है। वह उसका शुक्रिया अदा करती है। साहिबा पूछती है उसे देखकर लग रहा है जैसे पहले कहीं मिल चुके हैं। रुमी बताता है शायद वह उसके पास से गुजरा था। साहिबा अगला सवाल करती है उसे कैसे पता चला वह पेंटिंग उसने बनाई। रुमी बताता है वहां सभी स्टूडेंट्स एक दूसरे को देख रहे थे बस वही अपने ख्यालों में खोई थी तो उसे लगा उसने ही बनाई है। साहिबा उसके कोर्स के बारे में पूछेगी तो वह बताएगा फोटोग्राफी का कोर्स कर रहा है।
साहिबा की फोटो खींचने का मौका
इस बीच प्रोफेसर आता है और फोटोग्राफी के स्टूडेंट्स से कहेंगे कि एक इवेंट होना है जिसमें वॉलेंटियर्स की जरूरत है। अगर कोई इंटरेस्टेड है तो वह अपना नाम दे सकता है। रुमी अपना नाम देता है और वह इसमें इंटरेस्टेड है। रुमी को सेलेक्ट कर लिया जाता है और वह अपने काम की शुरुआत साहिबा की फोटोज खींचने के साथ शुरू करना चाहता है।
