फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvTeri Meri Doriyaann 16 Sep Sahiba comes face to face with Rumi tries to get closer

Teri Meri Doriyaann 16 Sep: रुमी से हुआ साहिबा का आमना-सामना, मदद के बहाने करीब आने की कोशिश

तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि रुमी मिर्जा, साहिबा के हॉस्टल तक पहुंच गया है। अंगद के चले जाने के बाद वह हॉस्टल में अकेले है। तभी रुमी उसकी मदद करने के लिए पहुंचता है।

Teri Meri Doriyaann 16 Sep: रुमी से हुआ साहिबा का आमना-सामना, मदद के बहाने करीब आने की कोशिश
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 16 Sep 2023 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

'तेरी मेरी डोरियां' इन दिनों रोचक मोड़ पर है। 16 सितंबर के एपिसोड में देखेंगे कि अंगद पर साहिबा गुस्सा करती है कि आखिर वह उसके पास क्यों आया है। रुमी यह देखकर मन ही मन खुश होता रहता है। साहिबा के कहने के बाद अंगद वहां से चला जाता है लेकिन थोड़ी देर बाद वह फिर से उसके पास लौटता है और एक पेपर पकड़ाता है। साहिबा वह पेपर देखती है जो कि गुलदस्ते के साथ भेजा गया था। वह हॉस्टल में अपने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश करती है लेकिन खुलता नहीं है। इस बीच रुमी वहां से गुजरता है तो वह उसकी मदद करता है और दरवाजा खोल देता है। इस तरह पहली बार साहिबा और रुमी का आमना-सामना होता है। साहिबा उसे थैंक्यू कहकर दरवाजा बंद कर देती है।

अंगद के घर नहीं पहुंचने से सभी परेशान
अंगद को खोजते हुए मनवीर उसके कमरे में पहुंचती और वह देखती है कि वह वहां नहीं है। सीरत वहां आती है और उसे सबकुछ बता देगी कि उसके नाम से फूल आया था जिसे अंगद देने गया है। मनवीर को शक है कि साहिबा शायद अपने लवर के लिए उसके बेटे को छोड़कर चली गई है। सीरत, साहिबा को फोन करके कहती है, अंगद को लेकर सब परेशान हैं तो उसे घर पर भेज दे। साहिबा कहेगी वह बहुत पहले ही जा चुका है। इतना कहकर वह फोन रख देगी। साहिबा, वीर को फोन करके अंगद के बारे में पूछेगी क्योंकि उसे गए हुए बहुत टाइम हो गया है। 

रातभर काम करता रहा अंगद
अंगद घर नहीं जाता बल्कि ऑफिस पहुंच गया है। वह स्टाफ से घर पर फोन करके बताने के लिए कहेगा कि वह ऑफिस में है। इतना पता चलने के बाद सभी राहत की सांस लेते हैं। वीर सााहिबा को बताएगा कि अंगद ऑफिस पहुंच गया है। दूसरी तरफ कीरत फोन करके साहिबा का हाल चाल लेगी। वह पूछेगी आखिर क्या हो गया जो वह घर छोड़कर चली आई। तब साहिबा बताएगी कि उसने सीरत और अंगद को बात करते सुना। सीरत ने उसे आईलवयू कहा और अंगद ने उससे कहा कि साहिबा को कुछ ना बताए। फिर अंगद ने भी सीरत के सामने अपने प्यार का इजहार किया।

गुस्से में अंगद
रुमी, साहिबा के ख्यालों में खोया हुआ है। वह सोचेगा एक दिन आएगा जब वह और साहिबा एक हो जाएंगे। वहीं अंगद ऑफिस में बैठकर रातभर काम करता रहा और अब सुबह हो चुकी है। ऑफिस के स्टाफ से वह गुस्से में बात करता है। इस बीच मनवीर और सीरत वहां पहुंचती हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े