Teri Meri Doriyaann 12 Sep: हॉस्टल में साहिबा परेशान, सीरत को अंगद के करीब आने का मिला मौका
'तेरी मेरी डोरियां' में अंगद और साहिबा के बीच दूरियां अभी कम होती तो नहीं दिख रही है। दोनों एक दूसरे से बेहद नाराज हैं। उधर सीरत को इसी बहाने से अंगद के करीब आने का मौका मिल गया है।

Teri Meri Doriyaann Latest Update: साहिबा, कीरत को फोन करेगी और बताएगी वह कॉलेज हॉस्टल में है। कीरत पूछेगी कि आखिर ऐसा क्या हो गया उसे घर छोड़ना पड़ा। वह भरोसा दिलाएगी वह हमेशा उसके साथ रहेगी। साहिबा ज्यादा बात नहीं करेगी और फोन रख देगी। उधर अंगद अपने कमरे में बैठा है और परिवार के सभी सदस्य वहां आते हैं। उसे लगेगा जैसे सभी लोग साहिबा की बात कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं होता है। अकाल कहेगा उन लोगों ने तो साहिबा के बारे में कुछ कहा ही नहीं है। जबज्योत जानना चाहेगी कि आखिर घर की सबसे समझदार बहू ने अचानक घर छोड़ने का फैसला क्यों ले लिया। अकाल सोचेगा जरूर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ है।
अंगद को साहिबा पर गुस्सा
साहिबा घर से क्यों चली गई यह अभी भी किसी को पता नहीं है। मनवीर, अंगद से पूछेगी कि वह घुमा फिराकर बात क्यों कर रहा है वह सीधे-सीदे क्यों नहीं बताता। साहिबा को लगता है अंगद ने उससे सीरत की बात छुपाई है और उसके इरादे ठीक नहीं है। जैसे ही अंगद ये बात कहता है सीरत परेशान हो जाती है। उसे डर सताता है कहीं अंगद ने उस रात की बात बता दी तो उसके बारे में सब क्या सोचेंगे। अकाल, सीरत से पूछेगा उन दोनों के बीच क्या हुआ था। सीरत हड़बड़ा जाती है और वह कुछ कहने ही वाली होती है तभी अंगद कहता है यह मायने नहीं रखता सीरत ने क्या कहा था। साहिबा को उस पर भरोसा ही नहीं है तो वह उसे मनाने वाला नहीं है।
सीरत के मन में फूटा लड्डू
मनवीर, अंगद का सपोर्ट करते हुए कहेगी हर बार उसे ही गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है। इतना सबकुछ होने के बाद भी अगर वह घर छोड़कर गई है उसे लौटेने की जरूरत नहीं है। इतना सुनते ही सीरत बहुत खुश हो जाती है। वह आग में घी डालने का काम करेगी कि यह सब साहिबा की ही गलती है। यह शादी पहले से ही उसकी मर्जी से नहीं हुई। जैसे ही उसे मौका मिला वह चली गई। इसमें अंगद की कोई गलती नहीं है। मनवीर को सीरत की बात पर सही लगती है लेकिन इंदर को इस पर यकीन नहीं आता। साहिबा बहुत जिम्मेदार लड़की है वह बिना वजह घर छोड़कर नहीं जाएगी। वह अंगद से उसे बात करने के लिए कहेगा।
साहिब के पास पहुंचे उसके पैरेंट्स
साहिबा हॉस्टल के कमरे में है वहां कुछ लड़कियां आती हैं। उसने जो साफ-सफाई की थी उसे लेकर वह उससे झगड़ा करती हैं। उसमें से एक लड़की को पता होता है वह अंगद की वाइफ है। तब दूसरी लड़की कहती है लगता है उसकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें चल रही हैं। वे लड़कियां जबरन उसके कमरे में घुसने लगती हैं तभी वॉर्डन आ जाती है। वॉर्डन उन लड़कियों को वॉर्निंग देती है कि वह उनके खिलाफ प्रिंसिपल से शिकायत करेगी। लड़कियों के जाने के थोड़ी देर बाद साहिबा के मां-बाप और कीरत हॉस्टल में पहुंचते हैं। साहिबा की मां उसे अंगद के पास जाने के लिए कहेगी। एपिसोड में देखेंगे कि अंगद कमरे में बैठा है। सीरत उसके पास खाने का प्लेट लेकर आएगी और खाने के लिए कहेगी। अंगद गुस्से में खाने की प्लेट को धक्का देकर गिरा देता है। आगे वह गुस्से में उठकर वहां से चला जाता है।
