Teri Meri Doriyaann 12 Nov: शो में आया नया मोड़, साहिबा-अंगद की लव स्टोरी में कौन है ये सनी सूद?
तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि अंगद और साहिबा मुंबई पहुंच गए हैं लेकिन कोई उन पर नजर रखे हुए है। अभी उन्हें इसका अंदाजा नही है। इस बीच अचानक एक शख्स अंगद को सनी सूद कहकर बुलाएगा।

तेरी मेरी डोरियां ने अनुपमा को पछाड़कर टीआरपी में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। शो में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं इससे दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ा हुआ है। 12 नवंबर के एपिसोड में देखेंगे कि अंगद और साहिबा मुंबई पहुंच चुके है। एक शख्स एयरपोर्ट पर मौजूद ड्राइवर को फोन कर बताता है कि बिना गलती किए उन्हें ले आए। शख्स जिस तरह से बात करता है उससे लगता है कुछ तो अंगद-साहिबा के खिलाफ प्लानिंग है। ड्राइवर मिस्टर एंड मिसेज बरार का कार्ड लेकर खड़ा हो जाता है। वह उनका लगेज लेकर गाड़ी की ओर बढ़ता है। दूसरी तरफ सीरत चोरी छिपे किसी से मिलने पहुंची है। वह उसके पास पहुंचेगी लेकिन चेहरा नहीं दिखाया जाता वह कौन है। वह उससे सवाल करेगी कि उसे क्यों बुलाया है।
साहिबा हुई एक्साइटेड
अंगद और साहिबा होटल में पहुंच गए हैं। साहिबा के लिए सबकुछ नया है। अंगद ने सुइट में दो अलग-अलग रूम लिए हैं। इधर होटल का मैनेजर किसी को फोन कर बताता है, अंगद और साहिबा होटल पहुंच गए हैं और अब वे उनकी निगरानी में हैं। साहिबा कमरे में जाकर देखती है उनका बेड सजाया गया है तो वह हैरान होती है। अंगद उसे दूसरे कमरे में जाने के लिए कहता है लेकिन वह वहीं रहना चाहती है। तब अंगद दूसरे कमरे में जाने के लिए बढ़ता है लेकिन साहिबा उसके पीछे आती है। इस बीच उसका तौलिया गिर जाता है। उसे चोट भी लगी होती है तो तौलिया उठाने में दिक्कत होती है। दोनों के बीच नोक-झोंक चलती रहती है।
अंगद-साहिबा की कौन कर रहा निगरानी?
अंगद को गोली लगी थी उसकी चोट अभी भी है। साहिबा घर से फर्स्ट एड किट ले आई थी। वह उसकी पट्टी करेगी। अंगद उससे नाराज है तो पहले तो मना करता है लेकिन साहिबा भी उसे चुप कराकर पट्टी करने लगेगी। थोड़ी देर बाद वे कमरे से बाहर निकलते हैं। इस दौरान होटल का स्टाफ उन पर नजर रखे होता है। मैनेजर ने स्टाफ को उन पर निगरानी रखने के लिए कहा था। जब दोनों खाने के लिए पहुंचते हैं तो एक फोटोग्राफर उनकी फोटोज खींचता है। अंगद को उसे देखकर शक होता है लेकिन फिर कैमरामैन दूसरी तरफ कैमरा कर लेता है।
कौन है सनी सूद?
साहिबा, अंगद से बीच पर चलने के लिए कहेगी। मुंबई आई है तो बीच पर जाना बनता है लेकिन अंगद मना करेगा। इस बीच एक अनजान शख्स अचानक पीछे से आकर अंगद को देखते ही सनी सूद कहकर बुलाएगा। अब वह हैरान होता है कि यह सनी सूद कौन है।
