Teri Meri Doriyaann 12 May: पहली बार सीरत ने सबके सामने गैरी का किया खुलासा, हैरान हुआ अंगद
तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में काफी बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। ऐसा पहली बार देखेंगे कि सीरत आखिरकार गैरी के बारे में खुलासा करेगी। गैरी को समझ नहीं आएगा कि वह कैसे अपनी सफाई दे।

तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शादी के मंडप में सीरत, गैरी से कई सवाल पूछती है जिसके बाद सभी को लगता है कि वह गलत है। गैरी की मां सीरत को फ्रॉड बताती है। सीरत बार-बार पूछती है कि क्या वह उससे शादी करना चाहता है। गैरी सबके सामने उस पर भड़कता है कि वह उससे एकतरफा प्यार करती है। गैरी की मां सीरत सहित तीनों बहनों को तुरंत निकल जाने के लिए कहती है। साहिबा उसे सच बताने के लिए कहती है तब सीरत खुलासा करती है कि अंगद और उसकी शादी से उसे भगाने वाला गैरी ही था। वह शादी से पहले उसे बातों से बहलाए रखा और आज तक उसे धोखा देते आ रहा है। सीरत की बातें सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। अंगद को इसका यकीन नहीं आता। वह बताती है कि वह तो गैरी को पहले जानती भी नहीं थी वह ही पीछे पड़ा था और शादी के लिए प्रपोज किया था।
गैरी की सफाई देने की कोशिशें
गैरी की मां शनाया की मां पामेला को भरोसा दिलाने की कोशिश करती है कि सीरत झूठ बोल रही है। पामेला इस रिश्ते को लेकर पछताती है। वहीं अंगद भी गैरी की बात सुनने से इनकार कर देता है। सीरत की मजबूरियां सामने आती है कि वह उसे शादी का भरोसा देता रहा तो समझ ही नहीं पाई। साहिबा बहन का सपोर्ट करती है और सबको बताती है कि उसे झूठे सपने दिखाकर ये सब किया गया। गैरी सफाई देता है कि उसने सीरत को बस रेस्पेक्ट देने की कोशिश की। उसे नहीं पता था कि सीरत उसे चाहने लगेगी। सीरत ही उसके गले में पड़ गई।
साहिबा को मिला मनवीर का साथ
साहिबा आगे खुलासा करती है कि अंगद से सीरत को छीनने के लिए गैरी ने ये सब किया है। वह अंगद को हर्ट करना चाहता था और अभी भी यही चाहता है। मनवीर को भी लगने लगता है कि गैरी हमेशा ही अंगद को नीचा दिखाने की कोशिश की है। पहली बार मनवीर को भी साहिबा की बातें ठीक लगती हैं। गैरी के पास ये सब करने की सही वजहें हैं। वह तब भी सफाई देता है। वह शनाया का हाथ पकड़कर वहां से जाने के लिए आगे बढ़ता है तभी साहिबा उसके सामने आकर रोक देती है।
साहिबा ने दिया सबूत
साहिबा सबके सामने बताती है कि जिस तरह उसने शनाया और दूसरी लड़कियों को यूज किया, अब वह शनाया के साथ ऐसा करना चाहता है। गैरी, सीरत की कही बातों का सबूत मांगता है तो साहिबा भी जवाब देने में पीछे नहीं रहती है और बताती है कि वह उसका सबूत देगी। साहिबा सबके सामने रिजॉर्ट के मालिक और एक रिपोर्टर को लेकर आती है। गैरी ने उस रिपोर्टर की जिंदगी भी बर्बाद की थी। उससे झूठे वादे कराकर बहुत से काम कराए गए हैं। रिपोर्टर बताती है कि मीडिया में उनके परिवार के बारे में जो भी निगेटिव खबरें थीं वह गैरी की वजह से ही हुआ था। वह अंगद का नाम खराब करना चाहता था।
