Teri Meri Doriyaann 10 Sep: बरार फैमिली में बवाल, एक दूसरे से नफरत करने लगे साहिबा और अंगद
'तेरी मेरी डोरियां' में साहिबा और अंगद के अलग होने का ट्रैक चल रहा है। आखिरकार साहिबा घर छोड़कर जाती है। उसके इस फैसले से अंगद इस कदर बौखला गया है कि वह उसका नाम तक नहीं सुनना चाहता।

'तेरी मेरी डोरियां' के 10 सितंबर के एपिसोड में देखेंगे कि साहिबा घर से जाने के लिए निकलने वाली है। अंगद भी जिद पर अड़ जाता है कि वह साहिबा से रुकने की भीख नहीं मांग सकता। उसे अगर जाना है तो जाए। साहिबा जाने से पहले सभी से आशीर्वाद लेगी। इंदर उसे फिर से सोचने के लिए कहेगा। जबज्योत, सीरत से उसे रोकने के लिए कहेगी लेकिन वह नहीं रोकेगी। सीरत कहेगी कि वह उसकी बहन है तो अच्छे तरीके से जानती है कि एक बार साहिबा जब ठान लेती है तो वह करके ही रहती है। वह किसी की नहीं सुनती। साहिबा जब निकलती है तो उसका आईडी कार्ड गिर जाता है। अंगद उसका आईडी कार्ड उठाकर देता है और कहेगा उसे जाना है तो जाए लेकिन सारा सामान लेकर जाए।
गुस्से में अंगद
अंगद उस पर चिल्लाएगा और तुरंत जाने के लिए कहेगा। साहिबा अपना नाम मोंगा से बरार करने वाली थी और उसके लिए एप्लिकेशन भी डाल दिया था लेकिन अब उसे कैंसिल कर देगी। अंगद कहेगा अगर उससे नहीं होगा तो वह बता दे वह जल्दी उसका काम करा देगा। साहिबा घर से निकलने वाली होगी तभी उसकी साड़ी का पल्लू अंगद के आस्तीन में फंस जाता है। वह पीछे पलटकर जब पल्लू को निकालने की कोशिश करती है तो अंगद गुस्से में उसका हाथ हटा देगा और खुद निकाल देगा।
इस कदर साहिबा से अंगद को हुई नफरत
साहिबा घर छोड़कर चली जाएगी और सीरत मन ही मन खुश होगी। उसके घर से निकलते ही अंगद हाउसहेल्प से दरवाजा बंद करने के लिए कहेगा। साहिबा बाहर खड़ी होती है और यह सब देखती रहती है। अंगद कमरे में पहुंचता है तभी अकाल वहां आता है और इन सबके पीछे की वजह पूछता है। वह साहिबा का नाम तक नहीं सुनना चाहता। वह उनसे अभी वहां से चले जाने के लिए कहेगा क्योंकि वह अकेले में वक्त बिताना चाहेगा।
सीरत हुई खुश
सीरत से जबज्योत पूछेगी कि क्या उसे वजह पता है क्योंकि वह बड़ी बहन है। सीरत मना करेगी। मनवीर को अब उसके बारे में बात करने का कोई मतलब समझ नहीं आता। उसने किसी को वजह तक नहीं बताई। मनवीर की बात सुनकर सीरत मुस्कुराती है। दूसरी तरफ अंगद कमरे में रोता है।
