असित मोदी पर लगे सेक्शुअल हरासमेंट के आरोप तो गिरी 'तारक मेहता..' की टीआरपी, 'अनुपमा' के साथ इनका शोज का जलवा कायम
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TRP Rating Down: तारत मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगे आरोपों के बाद शो की रेटिंग पर फर्क पड़ा है। ये शो टॉप 10 से बाहर हो गया है।

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते करीब 14 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो के किरदारों से दर्शकों का खास लगाव है और ऐसे में ये शो अक्सर चर्चा में रहता है। कई बार टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, बीते कुछ वक्त से टीआरपी लिस्ट में जलवा नहीं दिखा पा रहा है। इसकी वजह इसके प्रोड्यूसर असित मोदी पर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री द्वारा लगाए गए सेक्शुअल हरासमेंट आरोपों को बताया जा रहा है।
टॉप 10 से लुढ़का 'तारक मेहता...'
बता दें कि बीते कुछ दिनों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई आरोप लगे हैं। सबसे पहले जहां जेनिफर मिस्त्री ने असित पर आरोप लगाए तो वहीं बाद में मोनिका भदौरिया और प्रिया आहूजा ने भी रिएक्ट किया। ऐसा लग रहा है कि इन आरोपों का शो पर असर पड़ रहा है। koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', अब टॉप 10 की रेटिंग से लुढ़क गया है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लेटेस्ट रैंकिंग 11वें नंबर पर है।
20वें हफ्ते की टीआरपी में किसने मारी बाजी
बात अगर टॉप 5 टीआरपी शोज की करें तो इस लिस्ट में स्टार प्लस के शोज का दबदबा देखने को मिलता है। बीते लंबे वक्त से स्टार प्लस के शो अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। कई बार ये आगे पीछे होते हैं, लेकिन मेकर्स जल्दी ही किसी न किसी ट्विस्ट से इसे वापस टॉप में ले आते हैं। देखिए 20वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट...
1. अनुपमा
2. ये रिश्ता क्या कहलाता है
3. गुम है किसी के प्यार में
4. फालतू
5. इमली