TMKOC: असित मोदी का जेनिफर पर पलटवार, 'तारक मेहता..' के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा ने बताई सच्चाई, जानें मामला
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बेनीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) पर असित मोदी ने पलटवार किया है, जिस पर मालव राजदा ने अपनी बात कही।द

फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन भाभी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बेनीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जेनिफर ने 'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्शुल हरासमेंट के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मेकर्स की ओर से उन्हें अनुशासनहीन और गाली गलौज देने वाला कहा गया। ऐसे में अब इस पूरे मामले पर शो के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने रिएक्ट किया है।
क्या बोले मालव राजदा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा ने इस बारे में ई-टाइम्स से बात की। मालव ने जेनिफर संग काम करने के उनके तजुर्बे पर कहा, 'जेनिफर सेट पर सबसे ज्यादा खुशमिजाज लोगों में से एक हैं। वह एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करती हैं। टेक्निकल टीम हो, डायरेक्शन टीम हो, डीओपी हो, हेयर-मेकअप हो या फिर को-स्टार्स, सेट पर सबके साथ उनके अच्छे संबंध थे। मैं 14 साल से सेट पर था और जेनिफर ने कभी भी मेरे सामने किसी के साथ बदसलूकी नहीं की। वह सेट पर कभी भी गाली-गलौज नहीं करती हैं।'
जेनिफर की वजह से शूट को कभी नुकसान नहीं हुआ..
असित मोदी की ओर से जेनिफर को अनुशासनहीन, शूटिग सेट पर लेट आने वाली महिला आदि कहा गया है,जिस पर मालव ने कहा, 'जहां तक ये दावे किए जा रहे हैं कि वह सेट पर देर से आती थीं, मैं कहूंगा कि 14 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि उनकी वजह से मेरे शूट को नुकसान उठाना पड़ा हो। बहुत सारे कलाकार सेट पर देरी से पहुंचते हैं और हम मुंबई के ट्रैफिक से वाकिफ हैं। इसलिए आधा घंटा लेट ठीक है। ऐसा कई बार हुआ है जब हमने अपनी तरफ से अभिनेताओं की शूटिंग का समय 12 घंटे से अधिक बढ़ा दिया है। पिछले 14 सालों में जेनिफर की वजह से मेरी शूटिंग पर कभी नुकसान नहीं हुआ।'
पुरुषों के साथ खाना खाती थीं...
मालव ने बातचीत के आखिर में कहा, 'कई बार ऐसा भी हुआ है जब उन्होंने (जेनिफर) अपना मेकअप और हेयर स्टाइल भी खुद ही किया है ताकि शूट में देरी ना हो। वह उनमें से एक थीं जो पुरुष सहित सभी अभिनेताओं के साथ बैठती थीं और दोपहर का भोजन करती थीं। यह एक या दो बार नहीं था, यह उसकी दिनचर्या थी। मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ बातचीत करेगा और बैठेगा जो सेट पर इतना अपमानजनक होगा। वह बहुत अच्छी और सबके साथ मिलनसार थीं।'
असित ने मौखिक रूप से उत्पीड़न किया..
बता दें कि इस बारे में हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था, 'मैं ये सब पैसों के लालच के लिए नहीं कर रही, बल्कि सत्य और जीत के लिए कर रही है। उन्हें (असित मोदी) ये स्वीकार करना पड़ेगा कि उन्होंने मेरे साथ गलत किया है।' वहीं इस बातचीत में जेनिफर ने कुछ अफवाहों पर कहा, 'कुछ बातें ऐसी सुनने को मिल रही हैं कि असित ने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाया है, ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने सिर्फ बातों के जरिए मेरा उत्पीड़न किया है।'