TMKOC: 'तारक मेहता..' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्शुअल हरासमेंट के आरोप, पुलिस ने दर्ज किया जेनिफर मिस्त्री का बयान
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में 'रोशन भाभी' का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने असित मोदी (Asit Modi) के खिलाफ बयान दर्ज करवाया

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में 'रोशन भाभी' का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) सहित दो लोगों के खिलाफ सेक्शुअल हरासमेंट (sexual harassment) के आरोप लगाए थे। ऐसे में अब जेनिफर ने बताया है कि पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है।
जेनिफर ने किन पर लगाए आरोप
जेनिफर ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ सेक्शुअल हरासमेंट के अरोप लगाए थे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब ई-टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है। जेनिफर ने बताया कि हाल ही में पवई पुलिस ने उन्हें बुलाया और उनका बयान दर्ज किया।
6 घंटे पुलिस स्टेशन रहीं जेनिफर
जेनिफर कहती हैं, 'मैं मुंबई वापस आ चुकी हूं और पवई पुलिस ने मुझे बुलाया था। मैं बीते दिन पुलिस स्टेशन गई थी और अपना बयान दर्ज करवाया है। मैं वहां दोपहर करीब 12 बजे पहुंची थी और शाम को सवा 6 के करीब निकली हूं। मैंने अपनी पूरी बात पुलिस को बताई है। मैं वहां करीब 6 घंटे थी और अब कानून को अपना काम करना है। मुझे कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो मुझे फिर से बुलाया जाएगा।'
जेनिफर को मिला सपोर्ट
याद दिला दें कि जेनिफर ने असित, सोहेल और जतिन के खिलाफ सेक्शुअल हरासमेंट का आरोप लगाया, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस की ओर से उन्हें सेट पर मिसबिहेव, गाली गलौच करने वालीं और अनुशासनहीन महिला कहा गया था। वहीं शो के कुछ और एक्टर्स ने प्रोडक्शन हाउस के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया था। जेनिफर के बाद मोनिका भदौरिया और प्रिया आहूजा ने भी अपनी बात रखी थी और जेनिफर का सपोर्ट किया था। सभी ने सेट पर मानसिक शोषण की बात कही थी।
असित ने मौखिक रूप से उत्पीड़न किया..
बता दें कि इस बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते जेनिफर हुए कहा था, 'मैं ये सब पैसों के लालच के लिए नहीं कर रही, बल्कि सत्य और जीत के लिए कर रही है। उन्हें (असित मोदी) ये स्वीकार करना पड़ेगा कि उन्होंने मेरे साथ गलत किया है।' वहीं इस बातचीत में जेनिफर ने कुछ अफवाहों पर कहा, 'कुछ बातें ऐसी सुनने को मिल रही हैं कि असित ने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाया है, ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने सिर्फ बातों के जरिए मेरा उत्पीड़न किया है।'