दोबारा निकाह करेंगे सुंबुल तौकीर खान के पिता, जानें कौन हैं होने वाली दुल्हन
इमली फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के पिता दूसरी बार निकाह करेंगे। सुुंबुल के पिता ने अकेले ही अपनी दोनों बेटियों को बड़ा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि पिता के इस फैसले पर परिवार का क्या रिएक्शन है।

'बिग बॉस16' में हिस्सा लेने के बाद से सुंबुल तौकीर खान के साथ उनके पिता तौकीर खान भी मशहूर हो गए हैं। अपने पिता के साथ सुंबुल की जबरदस्त बॉन्डिंग है। उनके पिता ने ही उनकी देखभाल की है। सुंबुल की एक छोटी बहन सानिया हैं। 'बिग बॉस 16' में जब तौकीर खान आए थे तो उन्होंने बताया था कि उन्होंने अकेले ही बेटियों की परवरिश की। सुंबुल इंडस्ट्री में आईं तो वह हमेशा उनके सपोर्ट के लिए खड़े रहे। इस बीच अब लेटेस्ट खबर है कि तौकीर खान को उनकी लाइफ पार्टनर मिल गई हैं और वह दूसरी शादी करने जा रहे हैं।
सुंबुल की फैमिली का रिेक्शन
सुंबुल ने बताया कि वो लोग बहुत खुश हैं। तौकीर खान अगले हफ्ते नीलोफर से शादी करेंगे। नीलोफर तलाकशुदा हैं और उनकी एक बेटी है। ईटाइम्स से बात करते हुए सुंबुल ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं और हमारे परिवार में उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। हमारे पिता की पत्नी के साथ नई बहन भी हमारे परिवार का हिस्सा होगी। हम काफी एक्साइटेड हैं। हमारे पिता हमेशा से हमारी प्रेरणा और सपोर्ट रहे हैं। सानिया और मैं उनके लिए बहुत खुश हैं।
सुंबुल ने आगे कहा, 'हमारे बड़े पापा इकबाल हुसैन खान ने इस शादी को फिक्स करने में अहम रोल निभाया है। मैं उनकी आभारी रहूंगी।'
'बिग बॉस 16' में सुंबुल थीं तो उनसे साजिद खान ने पूछा था कि अगर उनके पिता दूसरी शादी करते हैं तो क्या उन्हें कोई दिक्कत होगी। तब उन्होंने कहा था कि अगर उनके पिता खुश हैं तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होगी।
फहमान से अनबन
सुंबुल इन दिनों 'इमली' के को-एक्टर फहमान खान के साथ अनबन की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। फहमान सुंबुल का हौसला बढ़ाने के लिए 'बिग बॉस 16' में भी पहुंचे थे। दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त रही है लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि वो साथ नहीं हैं।
