Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSumbul Father on her relatinship with Shalin She grew up with me without her mom she is gender neutral - Entertainment News India

‘सुबुंल तौकीर बिना मां के बड़ी हुई है, वे दोस्ती में जेंडर नहीं देखतीं’, बोले सुबुंल के पिता

Bigg Boss Update: दर्शक सुबुंल और शालीन की दोस्ती को दोस्ती नहीं बल्कि शालीन के लिए सुबुंल का इकतरफा प्यार बता रहे हैं। अब शालीन और सुबुंल की करीबियों को लेकर सुबुंल के पिता ने एक खास बात कही है।

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Oct 2022 05:26 PM
share Share

Bigg Boss Update: बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में सुंबुल तौकीर, शालीन भनोट और टीना दत्ता का लव ट्राइएंगल छाया हुआ है। इस तिकड़ी में कभी पैच अप और कभी ब्रेकअप रिलेशनशिप नजर आ रहा है। पहले शालीन की सुबुंल के साथ अनबन सुर्खियों में रही और अब टीना के साथ शालीन का घमासान जारी है। अब शालीन और टीना की लड़ाई का सुबुंल पूरा फायदा उठा रही हैं उन्हें अपने घर में उनके सबसे अच्छे दोस्त शालीन के साथ वक्त बिताने का मौका मिल गया है। लेकिन दर्शक सुबुंल और शालीन की दोस्ती को दोस्ती नहीं बल्कि शालीन के लिए सुबुंल का इकतरफा प्यार बता रहे हैं। अब शालीन और सुबुंल की करीबियों को लेकर सुबुंल के पिता ने एक खास बात कही है। 

सुबुंल के लिए दोस्ती में जेंडर मायने नहीं रखता 
हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सुबुंल के पिता ने शिरकत की थी। उनके पिता ने उन्हें अपने खेल पर फोकस करने की सलाह दी थी लेकिन इसके बावजूद सुबुंल का  शालीन के लिए नजरिया नहीं बदला। इसके लिए सुबुंल को खूब ट्रोल भी किया गया। सुबुंल और शालीन के रिश्ते को जिस तरह से देखा जा रहा है इस बात से सुबुंल के पिता दुखी हैं। ई टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सुबुंल और शालीन में सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है। सुबुंल के लिए दोस्त का मतलब सिर्फ दोस्त है, वह इसमें लड़का या लड़की देखकर फैसला नहीं लेती। वह बिना मां के बढ़ी हुई हैं। वे आज भी मेरी गोद में मेरा हाथ थामे बैठी रहती है। वह एक मां, बाप और दोस्त मुझमें ही देखती है। 

पहली बार वो इस तरह के शो में गई है
सुबुंल के पिता ने आगे कहा कि उन्होंने पहले कभी भी सुबुंल को इस तरह से अकेला नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि सुबुंल पहली बार इस तरह के शो में गईं हैं, वो ऐसे पहले कभी नहीं रहीं हैं, इसलिए उन्हें एडजस्ट करने में और सबसे घुलने मिलने में वक्त लग रहा है। वो छोटी भी हैं और इस माहौल में उन्हें किसी के सपोर्ट की जरूरत है। 

सुम्बुल को लेकर भिड़े गौतम और शालीन
लेटेस्ट एपिसोड में सुबुंल एक बार फिर चर्चा में आने वाली हैं। सुबुंल को लेकर अब शालीन और गौतम में झगड़ा हो गया है। टीना ने गौतम के साथ मिलकर सुम्बुल को लेकर ऐसा ताना मारा कि शालीन को गुस्सा आ गया। दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सुम्बुल, टीना और गौतम के साथ बैठी थीं। टीना कहती हैं कि ये कितनी देर तक रुकेगी ये हमारे यहां? गौतम फिर कहते हैं आज तो ओवरटाइम दे रही है पगली। सुम्बुल फिर वहां से चली जाती है। इसके बाद सुम्बुल, शालीन को बताती हैं कि गौतम और टीना ने मिलकर उन्हें खूब ताने मारे। फिर शालीन जाते हैं गौतम के पास और कहते हैं कि तुम और टीना, सुम्बुल को ताने क्यों मार रहे हो, जो कहना है मुंह पर कहो न। इसके बाद तीनों में आपस में जंग छिड़ जाती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें