Jhanak: स्टार प्लस ने नए टीवी शो झनक का किया ऐलान, 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या...' को मिलेगी मात!
Star Plus show Jhanak Promo: स्टार प्लस ने नए अपकमिंग शो झनक का प्रोमो शेयर किया है, जिस में हीबा नवाब लीड रोल झनक के कैरेक्टर में हैं। जानें कैसे है ये प्रोमो और क्या कुछ है खास...
टीवी शोज की अपनी ही एक दुनिया होती है और उससे जब दर्शक जुड़ जाता है तो वो भी किरदारों के साथ कनेक्ट हो जाता है। दर्शक भी किरदारों के साथ उनके सफर का हिस्सा बन जाते हैं और उनके साथ ही रोते हैं, हंसते हैं और आगे बढ़ते हैं। दर्शक कौनसे शोज को कितना पसंद और नापसंद कर रहे हैं, इसकी जानकारी टीआरपी रेटिंग से होती है। टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस का जलवा देखने को मिलता है, जिसमें अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे वक्त से शामिल है। इस बीच स्टार प्लस ने नए शो झनक का ऐलान कर दिया है, जिस में हिबा नवाब लीड रोल में नजर आएंगी।
कैसा है प्रोमो
टीवी शो झनक का प्रोमो स्टार प्लस ने शेयर किया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'झनक' आशाओं और सपनों वाली एक प्रतिभाशाली युवा लड़की की कहानी है, लेकिन उसके जीवन में अप्रत्याशित परिस्थितियां सामने आती हैं। इस प्रोमो में एक लड़की की यात्रा दिखाई गई है जो एक अंडरप्रिविलेज्ड पृष्ठभूमि से आती है और एक डांसर बनने की इच्छा रखती है। झनक सभी मुसीबतों का सामना करके अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करती है, लेकिन अचानक उसके परिवार को एक ट्रेजडी घेर लेती है, जिससे उसकी दुनिया पलट जाती है।
इमोशनल और मोटिवेशनल होगी झनक की कहानी
झनक की कहानी दर्शकों के लिए एक भावनात्मक रोलरकोस्टर की सवारी होगी और दिखाएगी कि कैसे वह एक फीनिक्स की तरह राख से उठती है। झनक की कहानी ऑडियंस के लिए एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड होगी और दिखाएगी कि वो किस तरह से जमीं से पलक तक का सफर तय करती है। बता दें कि वैसे स्टार प्लस ने हमेशा अपने दर्शकों के लिए दिलचस्प कंटेंट पेश किया है। कह सकते ये एक ऐसा चैनल जहां दर्शक अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तेरी मेरी डोरियां, इमली और बातें कुछ अनकही सी जैसे बेहद आकर्षक शो को देखते हुए भावनाओं के अलग अलग इमोशन्स का अनुभव करते है, जो एम्पावरमेंट कैरेक्टर्स पर केंद्रित है। वैसे अब ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा कि क्या ये शो टीआरपी में अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को मात दे पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।