जब स्मृति ईरानी ने एकता कपूर से कहा- मुझे तो ये भी नहीं पता तुम हो कौन? पंडित की वजह से मिला था 'तुलसी' का रोल
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में रोल एकता कपूर के पंडित की वजह से मिल गया था। उनका ऑडिशन भी नहीं हुआ था।

टीवी शो Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में तुलसी का किरदार निभाकर स्मृति ईरानी घर-घर में मशहूर हो गई थीं। शो में स्मृति ईरानी ने कमाल का काम किया था, लेकिन इस शो के लिए उनका हायरिंग प्रोसेस बहुत सामान्य नहीं था। एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि एकता कपूर ने उन्हें खास तौर पर इसलिए हायर कर लिया था क्योंकि उनके पंडित जनार्दन को ऐसा लगता था कि वह (स्मृति ईरानी) आगे चलकर इतिहास रचेंगी।
स्मृति और एकता की पहली मुलाकात
स्मृति ईरानी ने बताया कि वह हपले ऑडिशन देने के लिए जीतेंद्र के घर गई थीं, और फिर जैसे ही वह भीतर गईं तो एकता कपूर ने उन्हें सिर से पांव तक देखा। स्मृति ईरानी को 'हम पांच' के लिए ऑडिशन देने को बुलाया गया था क्योंकि बालाजी टेलीफिल्म्स राखी विजान को बतौर 'स्वीटी' रिप्लेस करने के बारे में सोच रहा था। स्मृति ईरानी को यह रोल जंच नहीं रहा था लिहाजा उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।
स्मृति ईरानी को ऐसे मिला था वो रोल
इत्तेफाक से टीवी शो Ghar Ek Mandir के लिए उनकी बात बन गई जिसमें उन्हें गौतमी कपूर और राम कपूर के साथ काम करना था। इस शो के लिए उन्हें 1800 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिलना था जो स्मृति ईरानी को एक अच्छा ऑफर लगा। लेकिन इससे पहले कि ईरानी यह कॉन्ट्रैक्ट साइन करतीं, एकता कपूर ने उन्हें एक और बड़ा ऑफर दिया। और यह ऑफर था टीवी शो Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के लिए।
'मेरे लिए वो 1800 रुपये महत्वपूर्ण थे'
स्मृति ईरानी ने नीलेश मिश्रा के साथ बातचीत में बताया, "उन्होंने (एकता कपूर) ने कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और मुझे एक नया कॉन्ट्रैक्ट दिया। मुझे इस बात की फिक्र थी कि क्या मुझे अब भी वही अमाउंट दिया जाएगा। मेरे लिए तब वो 1800 रुपये ज्यादा महत्वपूर्ण थे। एकता कपूर ने मुझसे कहा- तुम्हें पता है मैं क्या बना रही हूं? मैंने कहा- मुझे तो ये भी नहीं पता कि तुम हो कौन। एकता ने जवाब दिया- मैं एकता कपूर हूं। मैंने कहा- अच्छी बात है। मेरा फोकस उन 1800 रुपये पर था।"
पंडित की वजह से मिल गया था वो रोल
स्मृति ईरानी ने बाद में वह ऑफर साइन कर लिया और एकता कपूर ने उनसे कहा कि वह उन्हें स्टार बना देंगी। स्मृति ईरानी ने बताया कि वह तब भी यही सोच रही थीं कि पता नहीं ये कौन है। स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें कई साल बाद यह पता चला कि उन्हें यह रोल सिर्फ इसलिए मिल गया था क्योंकि एकता कपूर के पंडित ने स्मृति को देख लिया था और कहा था कि यह लड़की जो भी है इसे रोक लो। यह इतिहास रचने वाली है। एकता को अपने पंडित पर बहुत भरोसा था इसलिए उन्होंने स्मृति को यह रोल दे दिया।