
कनिष्का सोनी के साथ भी हो चुकी है श्रद्धा जैसी घटना, लिव इन में रहकर झेल चुकी हैं ऐसे हालात
संक्षेप: Shraddha Murder Case Kanishka Story: कनिष्का सोनी ने वीडियो में कहा कि वह श्रद्धा की कहानी से खुद को रिलेट कर पाती हैं क्योंकि एक एक्टर ने उन्हें प्रपोज करते हुए उनसे शादी करने की बात कही थी।
टीवी शो 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने कहा है कि वह श्रद्धा मर्डर केस से काफी हद तक रिलेट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि मौत से पहले श्रद्धा के साथ जो कुछ हुआ वह उस तरह की घटनाओं से दो-चार हो चुकी हैं। कनिष्का सोनी ने रोते हुए अपना एक वीडियो रिकॉर्ड किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह श्रद्धा की मौत से बहुत दुखी हैं। कनिष्का ने बिना नाम रिवील किए एक एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जब लिव इन में रहने लगी थीं कनिष्का
कनिष्का सोनी ने वीडियो में कहा कि वह श्रद्धा की कहानी से खुद को रिलेट कर पाती हैं क्योंकि एक एक्टर ने उन्हें प्रपोज करते हुए उनसे शादी करने की बात कही थी। कनिष्का ने बताया कि उस एक्टर की आदतें खराब थीं और उसका नेचर बहुत वॉयलेंट था। इतना ही नहीं वह शराब पिया करता था और उसे एंगर इश्यूज थे।

कनिष्का के साथ जमकर की मारपीट
बावजूद इन सारी चीजों के कनिष्का ने उसके साथ रहने का फैसला किया और सोचा कि शायद उसमें बदलाव आ जाएगा। एक्ट्रेस ने बताया कि वह ज्यादातर वक्त उस एक्टर के घर पर रहने लगीं लेकिन फिर यह शख्स उनसे लिव इन में रहने की जिद करने लगा। वह उनके साथ रहने लगीं लेकिन फिर एक दिन जब उन्होंने शादी को लेकर सवाल किया तो गजब हो गया।
जान बचाकर किसी तरह भागीं कनिष्का
इस शख्स ने कनिष्का सोनी को बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया। कनिष्का ने बताया कि उनके भीतर यह डर बैठ गया था कि यह शख्स उन्हें कभी भी मार सकता है। लिहाजा उसी रात उन्होंने वहां से निकलने का मन बना लिया। कनिष्का उसी रात अपना सामान समेटकर वहां से निकल भागीं और तब से उन्होंने इस शख्स से दूरी बनाकर रखी है।

लेखक के बारे में
Puneet Parasharलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




