फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvShoaib Ibrahim Wife Sasural Simar Ka Fame Actress Dipika Kakar reaction on faking her pregnancy troll

Dipika Kakkar: 'फेक प्रेग्नेंसी ट्रोल' पर दीपिका कक्कड़ का रिएक्शन, कहा- 'या तो जिंदगी में कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई, या...'

अभिनेता शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि इससे पहले दीपिका कक्कड़ ने 'फेक प्रेग्नेंसी ट्रोल' पर रिएक्ट किया है।

Dipika Kakkar: 'फेक प्रेग्नेंसी ट्रोल' पर दीपिका कक्कड़ का रिएक्शन, कहा- 'या तो जिंदगी में कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई, या...'
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSat, 03 Jun 2023 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेता शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। दीपिका इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया के साथ ही साथ अपने वीडियो ब्लॉग्स से फैन्स को अपडेट कर रही है। दीपिका को एक ओर जहां फैन्स इस खास वक्त  पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें अलग अलग वजहों से ट्रोल भी कर रहे हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने उनके 'फेक प्रेग्नेंसी ट्रोल' पर रिएक्ट किया है।

फेक प्रेग्नेंसी पर बोलीं दीपिका
दीपिका के प्रेग्नेंसी वाले फोटोज और वीडियोज के नीचे सोशल मीडिया पर 'कितने पिल्लो बदलोगी?', 'प्रेग्नेंसी का झूठा नाटक कर रही' और 'कब तक ये प्रेग्नेंट होने का नाटक चलेगा', जैसे ट्रोल कमेंट काफी देखने को मिले। ऐसे में इन पर दीपिका ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'हमें भी बुरा लगता है, हम परेशान हो जाते हैं। मुझे लगता है कि मैंने जो सबसे क्रेजी बात बात मैंने सुनी है, वह यह है कि मैं बेबी बंप का नाटक कर रही हूं। ये सुनकर मैंने खुद से पूछा- क्या सच में?'

इन्हें इस प्रोसेस का ही पता नहीं है...
दीपिका ने आगे कहा, 'या तो उनकी जिंदगी में कभी कोई प्रेग्नेंट नहीं हुई, या फिर अगर ये महिलाएं हैं तो इन्हें इस प्रोसेस का ही पता नहीं है। सिर्फ क्योंकि मैं अपना बेबी बंप खुलकर नहीं दिखा रही हूं, तो क्या इसका मतलब है कि मेरी प्रेग्नेंसी झूठी है। मैं उन लोगों को अपना बेबी बंप दिखाऊंगी भी नहीं। मैं ऐसे खोखले आरोपों को गलत साबित करने के लिए ऐसा कुछ नहीं करने वाली हूं।'

शोएब ने भी किया था रिएक्ट...
बता दें कि इससे पहले शोएब ने भी दीपिका के फेक प्रेग्नेंसी ट्रोल कमेंट्स पर रिएक्ट करते हुए कहा था, 'हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन लोगों की सोच ही वैसी है। हमें इससे अब फर्क नहीं पड़ता है। एक परिवार की तरह हम खुश हैं।' ट्रोल कल्चर पर शोएब ने कहा था कि आजकल लोग बहुत कम लोगों की तारीफ करते हैं बल्कि ट्रोल अधिक करते हैं। लेकिन अब उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें