फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvShoaib Ibrahim and Dipika Kakar reveal the face of their baby boy Ruhaan on instagram

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने दिखाया बेटे रूहान का चेहरा, वीडियो में मस्ती करते आए नजर

21 जून को दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर पर किलकारी गूंजी थी। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम रूहान रखा गया। ऐसे में अब कपल ने बेटे का चेहरा फैन्स को दिखा दिया है।

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने दिखाया बेटे रूहान का चेहरा, वीडियो में मस्ती करते आए नजर
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईFri, 22 Sep 2023 08:50 AM
ऐप पर पढ़ें

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैन्स को पर्सनल लाइफ से भी रूबरू करवाते रहते हैं। दीपिका ने अपने पूरे प्रेग्नेंसी की जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं 21 जून को कपल के घर किलकारी गूंजी थी। ऐसे में अब शोएब-दीपिका ने सोशल मीडिया पर पहली बार बेटे रूहान की झलक दिखाई है। रूहान की पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैन्स-सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं।

दीपिका-शोएब का इंस्टा पोस्ट
दीपिका-शोएब ने आखिरकार बीती रात बेटे रूहान की पहली झलक सभी फैन्स को दिखा दी है। दोनों बेटे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं और सिर पर किस कर रहे हैं। दीपिका- शोएब ने कौलेब पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आप सभी के सामने पेश करते हैं रूहान... दुआओं में शामिल रखिएगा। मेरे यूट्यूब चैनल पर व्लॉग लाइव हो चुका है।' कैप्शन के साथ ही दीपिका-शोएब ने दिल के इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। 
 

सेलेब्स लुटा रहे हैं प्यार
सोशल मीडिया पर दीपिका-शोएब का ये पोस्ट वायरल हो रहा है और फैन्स के साथ ही साथ सेलेब्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। अविका गौर, भारती सिंह, शीरीन मिर्जा और टीवी के अन्य सेलेब्स ने पोस्ट पर कमेंट किया है। वहीं पोस्ट के अलावा व्लॉग में कपल के साथ ही साथ परिवार भी नजर आ रहा है। दीपिका-शोएब, रूहान के साथ ही परिवार संग मस्ती करते दिख रहे हैं। पूरे घर की झलक दिख रही है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें