फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Entertainment TvShiv Thakare and Archana Gautam on MC Stan And Abdu Rozik fight

अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन की दोस्ती का अर्चना ने उड़ाया मजाक, शिव ठाकरे बोले- दो दिनों के बाद..

Bigg Boss 16 Contestant: अभी बिग बॉस को खत्म हुआ 40 भी नहीं हुए हैं और मंडली के बीच दरार आने लगी है। अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के बीच लड़ाई हो गई है। अब इसपर अर्चना गौतम और शिव ठाकरे का रिएक्शन आया है।

अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन की दोस्ती का अर्चना ने उड़ाया मजाक, शिव ठाकरे बोले- दो दिनों के बाद..
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 24 Mar 2023 11:52 AM
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकीं अर्चना गौतम ने अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन की दोस्ती का मजाक उड़ाया है। दरअसल, बीते दिन अब्दु ने एमसी स्टैन के खिलाफ स्टेटमेंट जारी करते हुए उनपर गंभीर आरोप गए थे। इस स्टेटमेंट के सामने आती ही सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई की जमकर चर्चा होने लगी। जब पपराजी ने अर्चना गौतम से दोनों की लड़ाई पर रिएक्शन देने को कहा तब अभिनेत्री ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया। 

सामने आ गया मंडली का सच - अर्चना
अर्चना ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अरे भईया जब दूध में निंबू डालोगे तो दही ही बनेगा। मंडली से अच्छी दोस्ती तो हमारी थी। अब तक चल रही है। जब बिग बॉस के घर के अंदर प्रियंका और मेरा झगड़ा होता था तक ये लोग कहते थे कि ओह माय गॉड ये लड़ रही हैं। अरे भाई हम अच्छे दोस्त हैं इसलिए लड़ रहे हैं। अब देखो सच सामने आ गया न।"

मंडली ने उठाया अब्दु का फायदा - अर्चना
अर्चना गौतम ने आगे कहा, "मंडली ने अब्दु की फैन फॉलोइंग का फायदा उठाया है। अब्दु, बिग बॉस के घर में आने से पहले ही पॉपुलर था। हर कोई जानता था कि अब्दु की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हर एक ने उसका इस्तेमाल किया। मुझे उम्मीद है कि अब अब्दु को इस बात का एहसास हो गया होगा।"

शिव ने कही ये बात
जब शिव ठाकरे से अब्दु और एमसी स्टैन के बीच चल रही लड़ाई पर सवाल पूछे गए तब उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक नोक-झोंक है। दोस्तों के बीच छोटे-छोटे मतभेद होते रहते हैं। इससे रिश्ता और मजबूत होता है। मेरा विश्वास कीजिए दो दिनों में ये दोनों एक दूसरे को आई लव यू बोलेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो मैं खुद उनके मतभेद सुलझा दूंगा। कोई लड़ाई नहीं है। वे बस एक दूसरे से नाराज हैं।"