फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Entertainment TvRupali Ganguly first condition before signing Anupamaa was that she would give preference to Sarabhai vs Sarabhai

Anupamaa साइन करने से पहले रुपाली गांगुली ने प्रोड्यूसर के सामने रखी थी ये शर्त

Rupali Ganguly: टीवी सीरियल 'अनुपमा' को साइन करने से पहले एक्ट्रेस रुपाली गांगूली ने प्रोड्यूसर के सामने एक शर्त रखी थी। इस बात का खुलासा रुपाली के को-स्टार रह चुके सतीश शाह ने किया है।

Anupamaa साइन करने से पहले रुपाली गांगुली ने प्रोड्यूसर के सामने रखी थी ये शर्त
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 29 Mar 2023 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'अनुपमा' दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। हां, नए ट्विस्ट की वजह से 'अनुपमा' की टीआरपी गिर गई है। लेकिन, अब भी यह शो टॉप 5 की लिस्ट में बना हुआ है। दर्शक शो की कहानी के साथ-साथ इसकी लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को भी काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, 'अनुपमा' से पहले रुपाली गांगुली टीवी शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में नजर आई थीं। इस शो के कलाकार सतीश शाह ने हाल ही में रुपाली गांगुली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सतीश शाह ने बताया कि रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' साइन करने से पहले मेकर्स के सामने एक शर्त रखी थी।

क्या थी रुपाली गांगुली की शर्त?
सतीश शाह ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि "हर कोई 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के नए सीजन की डिमांड कर रहा था। हम भी चाहते थे कि इसका तीसरा सीजन आए। लेकिन, सबकी डेट्स मिलना मुश्किल हो रहा था।" सतीश शाह ने आगे बताया, "रुपाली आज बहुत बड़ी स्टार बन गई हैं। लेकिन, आपको पता है रुपाली ने 'अनुपमा' साइन करने से पहले शर्त रखी थी कि अगर साराभाई फिर से शुरू होता है, तो वह इसे तरजीह देंगी। 'अनुपमा' के प्रोड्यूसर राजा शाही बड़े अच्छे इंसान हैं, उन्होंने कहा, 'मैं साराभाई के साथ आपकी वफादारी को समझता हूं।"

साराभाई में मोनिशा के किदरार में नजर आई थीं रुपाली
'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रुपाली गांगुली ने मोनिशा साराभाई की भूमिका निभाई थी। मोनिशा, एक मिडिल क्लास लड़की है, जिसकी शादी एक अमीर परिवार में हो गई है। इस शो में रुपाली गांगुली के साथ सुमित राघवन, रत्ना पाठक शाह और राजेश कुमार ने भी अभिनय किया था। जब इसका पहला सीजन आया था तब इसे बहुत प्यार मिला था। लेकिन, 2017 में जब शो का दूसरा सीजन 'हॉटस्टार' पर स्ट्रीम हुआ तब इसे पहले सीजन जितना प्यार नहीं मिल पाया।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।