कपिल के शो में पहुंची 'आरआरआर' की टीम, कृष्णा-कीकू संग 'नाचो नाचो' गाने पर थिरके एनटीआर और रामचरण तेजा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपने टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस शो में अक्सर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों को शिरकत करते हुए देखा जाता...

इस खबर को सुनें
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपने टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस शो में अक्सर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों को शिरकत करते हुए देखा जाता है। इतना ही नहीं सितारे जब इस शो में आते हैं तो वे कपिल शर्मा और उनकी टीम के फनी सवालों और उनके जवाबों में उलझ कर रह जाते हैं। सितारे हंसने-हंसाने के साथ ही टीम के साथ खूब मस्ती करती हैं। कुछ ही एक बार फिर शो में देखने के मिलने वाला है क्योंकि इस बार शो में मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की स्टारकास्ट शिरकत करने वाली है। आने वाले एपिसोड में 'आरआरआर' की टीम फिल्म का प्रमोशन करती नजर आएगी। इसका खुलासा मेकर्स ने एक नए प्रोमो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए किया है।
'नाचो नाचो' पर डांस करते दिखे सितारे
प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा और टीम के साथ जूनियर एनटीआर (Junior NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) और एसएस राजामौली (SS Rajamouli) मस्ती भरे अंदाज में देखे जा सकते हैं। सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शो के प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा संग जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा 'नाचो नाचो' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस एपिसोड का प्रसारण कब होगा इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो छा गया है। इस वीडियो में आलिया नहीं दिख रही हैं, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो वह भी इस शो में फिल्म की टीम के साथ आएंगी।
7 जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'आरआरआर'
आपको बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' अगले साल 7 जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रामचरण तेजा, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे स्टार्स हैं। यह फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है। जिसे बड़े पर्दे पर दिखाया जाने वाला है। इस फिल्म में विद्रोह और संघर्ष के दौर के खिलाफ जाकर नायकों को एक अलग रूप में दिखाया जाएगा। फिल्म के कई गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। वहीं ये सभी सितारे मूवी का प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं इसकी रिलीज को लेकर फैंस में भी तगड़ा बज बना हुआ है।