फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvRJ pranks Archana Puran Singh house help on Kapil Sharma show saying she is drunk

हाउस हेल्प भाग्यश्री के जवाब ने अर्चना पूरन सिंह को बचाया, RJ ने प्रैंक कर कहा- टल्ली पड़ी हुई हैं ये

कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह पर जोक्स ना कहें जाए ऐसा कैसे हो सकता है। लेटेस्ट प्रोमो में अर्चना उस वक्त परेशान दिखती हैं जब शो में आए आरजे ने उनकी हाउस हेल्प के साथ प्रैंक किया।

हाउस हेल्प भाग्यश्री के जवाब ने अर्चना पूरन सिंह को बचाया, RJ ने प्रैंक कर कहा- टल्ली पड़ी हुई हैं ये
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 10 Jun 2023 12:57 PM
ऐप पर पढ़ें

'द कपिल शर्मा शो' में इस हफ्ते कई आरजे आने वाले हैं। शो में कपिल अक्सर अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाते हुए देखे जाते हैं। इस बार उनकी हाउस हेल्प भाग्यश्री के साथ आरजे नावेद ने फोन कॉल कर प्रैंक किया। अर्चना सोशल मीडिया पर अपनी हाउस हेल्प का वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस वजह से उनके फैन्स उनकी हाउस हेल्प को भी जानने लगे हैं। अब जब शो में आरजे पहुंचे तो कपिल ने उनसे प्रैंक करने के लिए कहा। जैसे ही कपिल यह कहते हैं अर्चना पूरन सिंह हैरान रह जाती हैं। 

हाउस हेल्प के जवाब ने बचाया
सोनी टीवी ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया। एपिसोड में पहले कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती ने जोक्स किए। फिर कपिल ने आरजे नावेद से कहा कि अर्चना की हाउस हेल्प भाग्यश्री हैं उनके साथ एक प्रैंक कॉल किया जाए। अर्चना पूरन सिंह के घर पर फोन किया जाता है जहां वह हाउस हेल्प से कहते हैं, 'मैडम ये फोन यहां पड़ा हुआ है, ये पीके टल्ली पड़ी हुई हैं यहां पे, उठाके लेके जाओ।' 

भाग्यश्री ने जो जवाब दिया उसने अर्चना को बचा लिया। अर्चना का रिएक्शन देखकर पता चलता है कि वह कुछ सेकेंड के लिए कितनी परेशान हो गईं। उन्हें भी नहीं पता था उधर से कैसा रिएक्शन आएगा। भाग्यश्री ने कहा, 'नहीं मेरी मैडम कभी नहीं ऐसा करती। वह तो पीती ही नहीं है।' 

 

खुद का मजाक उड़ाने पर  क्या बोली थीं अर्चना
2019 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अर्चना ने बताया कि उन पर जो जोक्स बोले जाते हैं वो राइटर्स लिख के देते हैं लेकिन ऑफ कैमरा वह ऐसा नहीं कर सकते। अर्चना कहती हैं, "सेट पर हर कोई मेरा बहुत सम्मान करता है। जब भी वो कोई जोक्स सुनाते हैं तो बीच में कहते हैं, 'मैम प्लीज बुरा मत मानिएगा, राइटर ने यह लिखकर दिया है' या फिर 'यह फ्लो में हो गया है।' फिर वो आकर मुझे गले लगाते हैं। मैं उनसे कहती हूं, पागल हो तुम? इतने सालों से मुझे नहीं जानते? मुझे सब पता है। कॉमेडी सर्कस के टाइम से मेरी टांग खींच रहे हैं। ऑफ कैमरा ऐसा करने की वो हिम्मत नहीं रखते हैं भले ही मेरा उनका संबंध बहुत सामान्य हो। लेकिन कैमरे के सामने वो सारी हदें पार कर देते हैं। उनका उद्देश्य आपको हंसाना है इसलिए वो पूरी आजादी चाहते हैं।'