फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीबुर्का पहन रोजा खोलने पहुंचीं राखी सावंत, यूजर्स ने किया ट्रोल; कहा- बस नौटंकी करवा लो

बुर्का पहन रोजा खोलने पहुंचीं राखी सावंत, यूजर्स ने किया ट्रोल; कहा- बस नौटंकी करवा लो

रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में राखी सावंत भी रोजा रख रही हैं। शनिवार को उन्होंने मीडिया के सामने इफ्तारी की। राखी ने बताया कि बस अल्लाह से गुजारिश है कि वो कैंसर हॉस्पिटल खोल सकें।

बुर्का पहन रोजा खोलने पहुंचीं राखी सावंत, यूजर्स ने किया ट्रोल; कहा- बस नौटंकी करवा लो
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 25 Mar 2023 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

आदिल खान दुर्रानी से शादी के लिए राखी सावंत ने इस्लाम धर्म कबूल किया और उन्होंने अपना नाम बदलकर फातिमा कर लिया। आदिल पर राखी ने मारपीट से लेकर पैसे हड़पने का केस दर्ज कराया था। जिसकी वजह से उन्हें जेल में जाना पड़ा। राखी ने पहले ही कहा था कि भले ही आदिल उनके साथ बुरा व्यवहार करे लेकिन वह रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखेंगी। अब राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह रोजा खोलने के लिए पहुंची हैं।

रोजा खोलने की तैयारी में दिखीं राखी
राखी ने बुर्का पहना हुआ है। वह हाथ में नकाब लेकर आती हैं तभी वह हाथ से गिर जाता है। राखी खुद भी हंसने लगती हैं। इसके बाद राखी ने कहा, 'मैं रोजा खोलने आई हूं यहां पे। बस अभी रोजा खोलना है, सुबह से मैं घर में रहती हूं। खुदा ने मुझे इतने जोखिमों से बचाया है। ऐ खुदा पहली बार मैं रोजा रखने जा रही हूं। मैं गुजारिश करती हूं कि मैं कैंसर हॉस्पिटल खोल सकूं।' एक अन्य वीडियो में राखी जमीन पर बैठी हुई हैं। उनके साथ अन्य लोग भी हैं। वह खजूर खाकर रोजा खोलने की तैयारी में हैं।  

यूजर्स ने बताया नौटंकी
राखी के वीडियोज पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, 'कुछ नहीं नौटंकीबाज है ये।' एक ने लिखा, 'अच्छी बात है करो रोजा, भगवान खुश रखे। पर ये सब मीडिया को क्यों बता रही हो। हर बात में पब्लिसिटी चाहिए।' एक यूजर कहते हैं, 'ये सब अच्छा नहीं है। आप अभी इंसल्ट कर रहे हो नकाब की मुझे ऐसा लगा।' एक यूजर ने लिखा, 'नौटंकी इससे इतनी करवा लो इसका कभी मन नहीं भरता।'

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।