जेल में आदिल, इधर उमराह जाने की तैयारी कर रहीं राखी सावंत, कहा- 5 टाइम नमाज पढ़ती हूं
राखी सावंत ने आदिल पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। एक अन्य महिला के रेप केस दर्ज कराने के बाद से आदिल जेल में है। इस बीच राखी ने कहा कि वो उमराह जाना चाहती हैं। उन्होंने इस्लाम पहले ही कबूल किया था।

राखी सावंत के पति आदिल खान जेल में बंद है। राखी ने आदिल पर मारपीट का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि आदिल ने पैसों को लेकर भी धोखाधड़ी की है। उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। इसके अलावा एक महिला ने आदिल पर रेप का केस दर्ज कराया था जिसके बाद से आदिल जेल में है। शादी के बाद राखी ने इस्लाम कबूल किया था। उन्होंने बताया कि वह 5 वक्त नमाज पढ़ती हैं और जब रोजे रखने का टाइम होगा तो वह रोजे भी रखेंगी।
रोजे भी रखना चाहती हैं राखी
राखी सोमवार को मीडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वीजा के लिए उनका एफिडेविट तैयार किया जा रहा है जिससे वो उमराह करने जा सकें। इससे पिछले किए पाप मिट जाते हैं। राखी ने कहा कि ‘अगर मैं रमजान में उमराह जा पाती हूं तो मेरा तो नसीब ही खुल जाएगा। मुझे नहीं पता कि मेरा एफिडेविट बन पाएगा या नहीं। हालांकि मैंने इस्लाम कबूल किया है। मैं रोजे करूंगी। 5 टाइम नमाज पढ़ती हूं।‘
‘ऊपरवाले ही मर्जी होगी तो जरूर जाऊंगी’
राखी ने आगे कहा, ‘सारा कनेक्शन ऊपरवाले से होता है। अगर खुदा को लगता है कि मैं सच्चाई से नमाज पढ़ती हूं और इस्लाम मान रही हूं तो मेरा जाना बिल्कुल होगा।‘ उन्होंने बताया कि उनका एफिडेविट बनाया जा रहा है लेकिन उन्हें नहीं पता कि वो बन पाएगा कि नहीं। उन्हें इसका प्रॉसेस भी नहीं पता।
म्यूजिक वीडियो में दिखीं राखी
वर्कफ्रंट की बात करें तो राखी का म्यूजिक वीडियो ‘झूठा’ हाल ही में रिलीज हुआ है। यह गाना राखी की निजी जिंदगी से प्रेरित है। उसमें दिखाया गया है कि एक शख्स उनका फैन है। एक दिन वो उन्हें कार गिफ्ट करता है। दोनों के बीच प्यार हो जाता है और वह उससे निकाह कर लेती हैं। जल्द ही वह लड़का उनके साथ मारपीट करने लगता है। इस बीच उनकी मां की मौत भी हो जाती है। यूट्यूब पर गाने को 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
