राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ मनाया जन्मदिन, गिफ्ट में मिला GOLD का मोबाइल
एक ओर जहां राखी ने आदिल संग केक कट किया तो दूसरी ओर उन्हें एक बॉयफ्रेंड की तरफ से गोल्ड का मोबाइल भी मिला है। सोशल मीडिया पर राखी के केक कटिंग और गिफ्ट का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

इस खबर को सुनें
ड्रामा क्वीन कहलाने वालीं एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बीते दिन (25 नवंबर) को अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर राखी के बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) भी एक्ट्रेस के साथ नजर आए। एक ओर जहां राखी ने आदिल संग केक कट किया तो दूसरी ओर उन्हें एक बॉयफ्रेंड की तरफ से गोल्ड का मोबाइल भी मिला है। सोशल मीडिया पर राखी के केक कटिंग और गिफ्ट का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।
राखी ने मनाया जन्मदिन
रात में ही राखी सावंत का जन्मदिन आदिल खान ने सेलिब्रेट किया। राखी सावंत, 44 की हो गई हैं और विरल भियानी ने इसका वीडियो शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि कार के बोनट पर चार केक रखे हैं और आस पास में सभी सेलिब्रेट कर रहे हैं। राखी केक कट करती हैं और आदिल को खिलाती हैं, वहीं आदिल भी राखी को केक खिलाते हैं। इस खास मौके पर आदिल, राखी को हग और किस करते हैं। राखी का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
राखी को गिफ्ट में मिला गोल्ड का फोन
राखी का ये बर्थडे उनके लिए काफी खास रहा है। राखी सावंत को आदिल ने बर्थडे गिफ्ट में गोल्ड का फोन गिफ्ट किया है। जिसका वीडियो राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि राखी सावंत के पास एक खूबसूरत सा बॉक्स है। इस बॉक्स के अंदर एक मोबाइल है, जिस में गोल्ड का फोन है। इस मोबाइल को बतौर गिफ्ट लेकर राखी सावंत काफी खुश दिख रही हैं। राखी के इस वीडियो में फैन्स आदिल की तारीफ कर रहे हैं।
खबरों में रहती हैं राखी
गौरतलब है कि राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती हैं। राखी सावंत इन दिनों आदिल खान के साथ हैं, जबकि इससे पहले वो रितेश के साथ थीं, जिन्हें बिग बॉस 15 में उन्होंने अपना पति इंट्रोड्यूस करवाया था। हालांकि बाद में राखी और रितेश अलग हो गए और काफी ड्रामा भी देखने को मिला था। वहीं कुछ दिनों पहले राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में थीं।