फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvRakhi Sawant angry when a fan was taking a selfie with her Entertainment News India

'ससुर बनकर सिर पर खड़े हैं', शख्स की हरकत से परेशान हुईं राखी सावंत ने दी नसीहत

ड्रामाा क्वीन कही जाने वालींं राखी सावंत को पपराजी ने स्पॉट किया जहां कई फैन्स भी थे। इसी बीच एक शख्स उनके काफी करीब आ गया। राखी उस पर भड़कते हुए उसे सुनाने में भी पीछे नहीं रहती हैं।

'ससुर बनकर सिर पर खड़े हैं', शख्स की हरकत से परेशान हुईं राखी सावंत ने दी नसीहत
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 15 Sep 2023 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

राखी सावंत के तेवर इन दिनों बिल्कुल बदले-बदले नजर आ रहे हैं। आदिल खान दुर्रानी के आरोपों के बाद वह भी पलटवार करने में पीछे नहीं रहीं। राखी मक्का मदीना से वापस लौट आईं और कुछ दिन वह अबाया पहने भी दिखीं। उनका लेटेस्ट लुक पहले से बिल्कुल अलग है। आमतौर पर राखी अपने फैन्स के साथ बहुत कूल रहती हैं। उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने और सेल्फी लेने में कोई नाराजगी जाहिर नहीं करतीं लेकिन इस बार वह गुस्से में दिखीं। जब एक  शख्स उनके बहुत ज्यादा करीब आ गया तो वह उसे सुनाने में भी पीछे नहीं रहीं।

राखी का फनी अंदाज
राखी एयरपोर्ट से निकल रही थीं। पपराजी उनकी तस्वीरें ले रहे थे। इस बीच एक शख्स उनके एकदम करीब आ गया और लगातार उनकी तस्वीरें ले रहा था। राखी तब गुस्से में कहती हैं, 'थोड़ा सांस तो लेने दीजिए, ससुर बनकर मेरे सिर पर खड़े हैं।' राखी गुस्से में होती हैं तब भी उनका मजाकिया लहजा नहीं जाता। उनकी बातें सुनकर पपराजी भी हंसने लगते हैं।

यूजर्स करने लगे ट्रोल
वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। वीडियो पर कई यूजर्स ने पूछा कि उनका बुर्का कहां गया जो वह पहनकर घूम रही थीं। एक ने लिखा, 'मानो या ना मानो ये बंदी सबसे अलग ही है।' एक ने कहा, 'आ गई अपनी रियलिटी पर। चलो थैंक गॉड इसने बुर्का उतार दिया।' एक अन्य ने कहा, 'बुर्का किधर छोड़ दिया?'

 

बदनाम करने की कोशिश का आरोप
राखी सावंत ने हाल ही में आदिल के आरोपों पर कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश बंद करे। राखी ने कहा 'मुझ पर 5 पतियों का आरोप लगाया है। रितेश के साथ कोई शादी नहीं थी। वह बस एक एक्सीडेंट था। इस बॉलीवुड में बहुत बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने कई-कई शादियां की हैं। मेरी रियल शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई है। वह डरते हैं कि मैं तलाक से एलिमनी ना ले लूं। मेरे 2 करोड़ उनके पास पड़े हैं कहीं मैं केस ना कर दूं।' 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े