फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvRahul Vaidya Disha Parma daughter First glimps family members showered love

राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी की दिखी पहली झलक, दादी ने गोद में लेकर लुटाया प्यार

राहुल वैद्य और दिशा परमार शनिवार को बेटी को लेकर घर पहुंचे। दिशा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब उनकी बेटी की पहली फोटो सामने आई जिसे राहुल की बहन श्रुति वैद्य ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी की दिखी पहली झलक, दादी ने गोद में लेकर लुटाया प्यार
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 23 Sep 2023 08:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार की जिंदगी की नई पारी की शुरुआत हुई है। वे हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। 20 सितंबर को दिशा ने बेटी को जन्म दिया। शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कपल बेटी को लेकर मीडिया के सामने भी आया। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर इससे ज्यादा खुशी नहीं मिल सकती थी। उस वक्त राहुल ने बेटी को गोद में लिया हुआ था लेकिन उसका चेहरा ढका हुआ था। अब राहुल और दिशा की बेटी की पहली फोटो सामने आई है। उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर परिवार के नए सदस्य के साथ यह फोटो शेयर की है।

बहन ने सभी का किया धन्यवाद
राहुल वैद्य की बहन श्रुति वैद्य ने यह खुशी सभी के साथ शेयर की। उन्होंने बच्ची की पहली तस्वीर दिखाई। राहुल की मां ने अपनी पोती को गोद में लिया हुआ है और वह उस पर प्यार लुटा रही हैं। साथ में श्रुति और उनके पिता भी हैं। दादा-दादी की खुशियां तस्वीर में साफ झलक रही है। श्रुति ने सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया है।

जन्मदिन पर बेटी को लाए घर
23 सितंबर को राहुल वैद्य का जन्मदिन है। यह उनका पहला जन्मदिन है जो वह न्यूबॉर्न बेबी के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस तरह उनके लिए यह दोगुनी खुशी है। राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अस्पताल से घर लौटते हुए दिख रहे हैं। वह बेटी को गोद में लेकर कार में बैठे हुए हैं।

सेट पर हुआ प्यार
राहुल और दिशा की लव स्टोरी गाना 'याद तेरी' के सेट से शुरू हुआ। जल्दी ही उनके बीच कनेक्शन बन गया। 'बिग बॉस 14' में राहुल ने टीवी पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया। बिग बॉस से निकलने के बाद उन्होंने उसी साल शादी कर ली थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें