प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक की फोटो में ऐसा क्या दिखा कि फैंस बोले- लड़का ही होगा मैम
Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक ने गणपति पूजा पर अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें उनके साथ अभिनव भी हैं। इन फोटोज में लोगों को उनका चेहरा अजीब लग रहा है। लोग तरह-तरह के गेस लगा रहे हैं।

प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक ने गणपति पूजन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हें देखकर उनके कुछ फॉलोअर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग तो उनका लुक देखकर यह भी गेस कर रहे हैं कि उनको बेटा पैदा होगा या बेटी। कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि रुबीना ने चेहरे की सर्जरी करवाई है तो कुछ को लग रहा है कि प्रेग्नेंसी की वजह से रुबीना में यह बदलाव दिख रहा है। कई फैन्स ने रुबीना और अभिनव को शुभकामनाएं भी दी हैं।
रुबीना ने लोगों को दीं शुभकामनाएं
रुबीना दिलैक अब अपनी प्रेग्नेंसी का सीक्रेट लोगों के सामने खोल चुकी हैं। वह लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं जिसमें बेबी बंप भी दिख रहा है। अब रुबीना ने कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इनमें अभिनव उनके साथ हैं और रुबीना ने लिखा है, गणपति बप्पा मोरया... ईश्वर आपको और आपके परिवार को समृद्ध बनाएं।
ट्रोल बोले, कराई प्लास्टिक सर्जरी
तस्वीरों में रुबीना बहुत हल्का मेकअप किए दिख रही हैं। एक यूजर ने लिखा, जब मेकअप गडबड़ हो जाए। दूसरे फॉलोअर ने इसका जवाब दिया है, प्रेग्नेंसी में हॉरमोनल चेंजेज की वजह से बॉडी में बहुत बदलाव आते हैं। एक और ने लिखा है, मुझे तो प्लास्टिक सर्जरी लग रही है। रुबीना के पक्ष में एक और यूजर ने लिखा है, सभी महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान काफी बदलाव दिखते हैं।
लोगों ने लगाए बच्चे के जेंडर पर कयास
वहीं कई फॉलोअर्स ने रुबीना के बच्चे का जेंडर गेस किया है। एक ने लिखा है, आपका फेस बदल गया आपको बेटा ही होगा मैम। इस पर एक और कमेंट है, हां इनके फेस पर पिगमेंटेशन भी हो गया है। एक और ने लिखा है 100 फीसदी बेटा ही होगा। कई लोगों ने इस कमेंट पर सहमति जताई है कि बेटा होगा। वहीं एक ने लिखा है, ऐसा कुछ नहीं होता, सब भगवान की मर्जी है। मेरा फेस भी चेंज हुआ था मुझे बेटी हुई। रुबीना के फैन पेज से कमेंट है, बेबी गर्ल होगी क्योंकि बेटियां मां की सारी सुंदरता ले लेती हैं।
