फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Entertainment TvOrmax Most Likes TV Shows List Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah

Most-liked Shows: 'अनुपमा' से आगे निकला 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', पहले नंबर पर इस शो ने बनाई जगह

Ormax Most-liked Hindi TV Shows: अनुज-अनुपमा के ड्रामे की वजह से 'अनुपमा' को तीसरा स्थान मिला है। वहीं, अक्षरा-अभिमन्यु का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दूसरे नंबर पर बना हुआ है।

Most-liked Shows: 'अनुपमा' से आगे निकला 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', पहले नंबर पर इस शो ने बनाई जगह
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 28 Mar 2023 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मार्च के आखिरी हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस बार 'कुमकुम भाग्य' ने जबरदस्त उछाल मारी है। शो में आए ट्विस्ट एंड टर्न्स ने शो को पांचवें पायदान पर ला दिया है। अनुज-अनुपमा के ड्रामे की वजह से 'अनुपमा' एक बार फिर लुढ़कर तीसरे नंबर पर आ गया है।  वहीं, अभीर और अभिमन्यु की जोड़ी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को दूसरा सबसे पसंदीदा शो बना दिया है। यहां देखिए पूरी लिस्ट....

पहले स्थान पर इस शो ने बनाई जगह
इस हफ्ते भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नंबर वन पर बना हुआ है। विवाद और बदलते किरदारों के बावजूद लोग असित मोदी के इस शो को पसंद कर रहे हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा इस टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', तीसरे नंबर पर 'अनुपमा', चौथे नंबर पर 'द कपिल शर्मा शो', पांचवें नंबर पर 'कुमकुम भाग्य', छठे नंबर पर 'इंडियन आइडल', सातवें नंबर पर 'गुम हैं किसी के प्यार में', आठवें नंबर पर 'उड़ारियां', नौवे नंबर पर 'नागिन 6' और दसवें नंबर पर 'राधा मोहन' ने अपनी जगह बनाई है।

टॉप 10 से बाहर हुए ये शोज
पिछले हफ्ते श्रद्धा आर्या के शो 'कुंडली भाग्य' ने दसवें पायदान पर अपनी जगह बनाई थी। लेकिन, इस बार यह शो, टीआरपी की लिस्ट से ही बाहर हो गया है। वहीं, लिस्ट में 'कुमकुम भाग्य' की एंट्री से 'इंडियन आइडल', 'गुम हैं किसी के प्यार में', 'उड़ारियां', 'नागिन 6' और 'राधा मोहन' पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते एक पायदान नीचे लुढ़क गए हैं।