TRP लिस्ट में गजब उलट-फेर: दर्शकों का बिग बॉस 16 में बढ़ा इंट्रेस्ट, 'गुम है' की बैंड बजी
Ormax Media TRP List: साल 2023 की ऑरमैक्स मीडिया सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज की लिस्ट आ चुकी है। गुम है किसी के प्यार में शो को तगड़ा झटका लगा है, वहीं अनुपमा भी टॉप पर नहीं है।

इस खबर को सुनें
Ormax Media की 21 से 27 जनवरी तक की टीआरपी रेटिंग आ चुकी है। इस बार रेटिंग में काफी उलट-फेर देखने को मिला है। बिग बॉस 16 फिनाले के करीब है तो लोगों का इंट्रेस्ट इसमें बढ़ने लगा है। वहीं अनुपमा को भी दर्शकों ने पसंद किया। हालांकि यह दूसरे नंबर पर है। गुम है किसी के प्यार में के लिए बुरी खबर है। व्यूअर्स की रुचि इस शो में घटी है और लिस्ट में आखिरी पायदान पर पहुंच गया है। यहां देखें दर्शकों ने कौन-कौन से शोज को पसंद किया।
नंबर 10
लिस्ट में आखिरी यानी दसवें नंबर पर है शो गुम है किसी के प्यार में। शो की रेटिंग 59 है। सीरियल में इन दिनों पाखी और सई के बीच वीनू को लेकर झगड़ा चल रहा है। इस ट्रैक को इतना खींचा जा रहा है कि दर्शक शायद बोर हो गए हैं।
नंबर 9
गुम है किसी के प्यार में शो से ज्यादा दर्शकों ने शब्बीर अहलूवालिया का शो राधा मोहन देखा है। इसकी रेटिंग 61 है और यह 9वें पायदान पर है।
नंबर 8
श्रद्धा आर्या के शो कुंडली भाग्य ने अपनी पोजिशन बरकरार रखी है। सीरियल की रेटिंग 61 है और यह 8वें नंबर पर है।
नंबर 7
कुमकुम भाग्य की भी रेटिंग 61 है और पॉप्युलैरिटी के नाम पर यह शो 7वें नंबर पर है। शो में लीप दिखाया गया है तो उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ सकता है।
नंबर 6
ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों के पसंदीदा शोज में से रहा है। हालांकि करंट ट्रैक शो की टीआरपी बढ़ाने में मदद नहीं कर पा रहा। 7वीं पोजिशन के साथ शो को 64 रेटिंग मिली है।
नंबर 5
इंडियन आइडल भी लोगों का पसंदीदा शो रहा है। इसका सीजन 13 भी लोगों में धीरे-धीरे इंट्रेस्ट जगा रहा है। टीआरपी लिस्ट में इंडियन आइडल को 66 रेटिंग मिली है और यह 5वें नंबर पर है।
नंबर 4
कपिल शर्मा शो लोगों को गुदगुदाने में फिर से कामयाब रहे हैं। द कपिल शर्मा शो की रेटिंग 69 है और उनका शो चौथे नंबर पर है।
नंबर 3
बिग बॉस का फिनाले आते-आते लोगों का इंट्रेस्ट शो में बढ़ने लगा है। सलमान खान होस्टेड इस शो की रेटिंग 70 है और यह तीसरे नंबर पर है। शुरुआत में इस शो की रेटिंग काफी खराब थी।
नंबर 2
अनुपमा में नए कैरेक्टर की एंट्री हुई है। माया शो में नई ट्विस्ट ला रही है। शो की रेटिंग 70 है और लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर है।
नंबर 1
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा। शो को नंबर वन पोजिशन मिली है और रेटिंग 74 है।