'झलक दिखला जा' में 'पछताओगे' पर डांस देख रो पड़ीं नोरा फतेही,ब्रेकअप आया याद, कही दिल की बात
नोरा फतेही का एक वीडियो डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) से भी वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस रोती दिख रही हैं। नोरा उनके सॉन्ग 'पछताओगे' पर एक परफॉर्मेंस देख भावुक हो जाती हैं।

इस खबर को सुनें
अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। नोरा के स्टाइलिश अंदाज और किलर डांस मूव्स का हर कोई दीवाना है। अक्सर नोरा के फोटोज और वीडियोज वायरल होते हैं। इस बीच नोरा का एक वीडियो डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) से भी वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस रोती दिख रही हैं। नोरा उनके सॉन्ग 'पछताओगे' (Pachtaoge) पर एक परफॉर्मेंस देख भावुक हो जाती हैं और उन्हें उनका ब्रेकअप याद आ जाता है।
इमोशन सेट पर लेकर आई...
वीडियो में दिख रहा है कि नोरा फतेही, श्रीति झा का डांस परफॉर्मेंस देखकर भावुक हो जाती हैं। नोरा कहती हैं, 'श्रीति और विवेक आज आपने मेरे गाने पर परफॉर्म किया।ये मेरा गाना है.. जब मैं शूट कर रही थी, उस टाइम मेरे लिए एक पर्सनल मूमेंट था। उस समय (जब गाना शूट हुआ था ) में मेरे लिए एक पर्सनल सिचुएशन हो रही थी और जो मैं गाने के साथ कनेक्ट कर रही थी और मैं वो इमोशन लेकर आई सेट पर और मैंने परफॉर्म किया।'
2019 में रिलीज हुआ था पछताओगे....
याद दिला दें कि नोरा फतेही का गाना पछताओगे, साल 2019 में रिलीज हुआ था। इस गाने को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिला था। गाने में नोरा के साथ विकी कौशल नजर आए थे। वहीं गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी थी। इस जाने को जानी ने लिखा था और म्यूजिक बी प्राक का था। विकी और नोरा की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
100 पर्सेंट में नोरा की एंट्री
बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही, फिल्म थैंक गॉड के गाने मनिके में नजर आई थीं। गाने में सिद्धार्थ संग उनके अंदाज को फैन्स ने खूब सराहा था। वहीं बात नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो शहनाज गिल, अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 100 पर्सेंट का हिस्सा हैं। नोरा फतेही एक ओर जहां अपने डांस से हर किसी को मदहोश कर देती हैं तो दूसरी ओर उनके डांस मूव्स किलर रहते हैं।