फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Entertainment TvNia Sharma danced in front of paparazzi in deep neckline dress users said sasti urfi

डीप नेकलाइन ड्रेस में निया शर्मा ने पपराजी के सामने किया डांस, यूजर्स ने कहा- सस्ती उर्फी

पपराजी ने निया शर्मा को स्पॉट किया जहां उन्होंने उनके सामने डांस किया। बिंदास निया को उनके डांस और बोल्ड लुक की वजह से यूजर्स ट्रोल करने लगे। वह अपने गाने दइया दइया पर डांस कर रही थीं।

डीप नेकलाइन ड्रेस में निया शर्मा ने पपराजी के सामने किया डांस, यूजर्स ने कहा- सस्ती उर्फी
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 20 Mar 2023 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी स्टार निया शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ बोल्ड फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनके सोशल मीडिया पेज पर बिकिनी और रिवीलिंग तस्वीरों की भरमार है। निया ने वेब सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में दइया दइया’ टाइटल ट्रैक किया है। नेहा कक्कड़ की आवाज में यह गाना खूब सुना जा रहा है। गाने में निया ने सुनील शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर किया है। सोमवार को पपराजी ने निया को स्पॉट किया जहां उन्होंने उनके सामने डांस किया। बिंदास निया को उनके डांस और बोल्ड लुक की वजह से यूजर्स ट्रोल करने लगे।

अपने गाने पर किया डांस
निया ने इस मौके पर थाई हाई ड्रेस पहना है। ब्लैक कलर की डीपनेक लाइन ड्रेस में निया का अंदाज बोल्ड और बेबाक है। उन्होंने  इसके साथ ब्लैक हील्स मैचिंग किया। बालों को उन्होंने हल्का कर्ल किया हुआ है जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। निया ‘दइया दइया’ के स्टेप्स पर थिरकती दिखीं। उनका यह गाना आज ही रिलीज हुआ है। 

उर्फी से की तुलना
ऐसा लगता है कि निया का इस तरह डांस करना कई यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने कहा, ‘सच कहूं तो उन्हें नहीं पता कि कैसे डांस किया जाता है।‘ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘उन्होंने उर्फी की तरह ड्रेस पहना है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘सस्ती उर्फी।‘ 
 

डांस रियलिटी शो में लिया हिस्सा
‘नागिन 4’ फेम निया शर्मा इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने को लेकर प्राथमिकता दे रही हैं। वेब सीरीज ‘हंटर’ अमेजन मिनी टीवी पर 22 मार्च को रिलीज किया जाएगा। टीवी पर निया आखिरी बार डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आईं। निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से की।