फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvKoffee with Karan season 8 Deepika Padukone and Ranveer Singh Engagement Secret Revealed Entertainment News India

Koffee with Karan 8: रणवीर ने करण जौहर को कहा- ठर्की अंकल, शो में खुलेगा #DeepVeer की सीक्रेट सगाई का राज

Koffee with Karan 8 Deepika Ranveer: वायरल प्रोमो वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण बता रही हैं कि उनकी सबसे बेस्ट केमिस्ट्री ऋतिक रोशन के साथ है। दीपिका ने इसकी वजह भी बताई है।

Koffee with Karan 8: रणवीर ने करण जौहर को कहा- ठर्की अंकल, शो में खुलेगा #DeepVeer की सीक्रेट सगाई का राज
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

Koffee with Karan 8 Deepika Ranveer: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' फिर एक बार फिल्मी सितारों से जुड़े कई बड़े राजों से पर्दा उठाने जा रहा है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहली बार शो में एक साथ आने जा रहे हैं और बॉलीवुड के इस स्टार कपल को एक साथ देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस खास एपिसोड की झलकियां आने लगी हैं और कमेंट बॉक्स में लोगों का रिएक्शन भी देखने लायक हैं।

'कॉफी विद करण' में खुलेगा सगाई का राज
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही इस महाएपिसोड में ब्लैक आउटफिट में नजर आएंगे। रणवीर सिंह शो में बढ़ी हुई मूछों के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने करण जौहर के साथ एक बड़े राज से पर्दा उठा दिया है। दीपिका-रणवीर ने शो में बताया है कि कपल ने साल 2015 में गुपचुप सगाई कर ली थी।

ऋतिक के साथ बेस्ट है दीपिका की केमिस्ट्री
वायरल प्रोमो वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण बता रही हैं कि उनकी सबसे बेस्ट केमिस्ट्री ऋतिक रोशन के साथ है। करण जौहर ने जब दीपिका से पूछा कि रणवीर सिंह के अलावा उनकी सबसे बेस्ट केमिस्ट्री किसके साथ है? तो एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी केमिस्ट्री ऋतिक के साथ सबसे अच्छी हैं जिसे लोग देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि दीपिका-ऋतिक की जोड़ी फैंस को 'फाइटर' फिल्म में नजर आएगी।

रणवीर ने करण जौहर को कहा ठर्की अंकल
लीक प्रोमो वीडियो में करण जौहर को रणवीर सिंह की तारीफ करते देखा जा सकता है। एक तरफ तो जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ब्लैक आउटफिट में नजर आए वहीं दूसरी तरफ करण जौहर ने भी ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था। कॉफी विद करण सीजन 8 का सेट भी ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया है। जब करण जौहर ने दीपिका-रणवीर को स्मोकिंग हॉट कहा तो जवाब में रणवीर सिंह ने कहा- थैंक्स ठर्की अंकल। रणवीर के जवाब पर करण खामोश दिखे।

यूं आगे बढ़ी थी रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। यह फिल्म साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शादी की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी साल 2018 में हुई थी। बात करें करण जौहर होस्टेड रियलिटी शो की तो इसके बारे में यह भी खबर आई थी कि शो में रणवीर-दीपिका की शादी का वीडियो पहले एपिसोड में चलाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें