Koffee With Karan 8: वरुण धवन ने कहा- करण जौहर घर तोड़े, चिढ़ गए 'कॉफी विद करण' के होस्ट!
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर होस्टेड रियलिटी चैट शो कॉफी विद करण के अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शकों को कियारा आडवाणी, विकी कौशल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे दिखेंगे।

करण जौहर होस्टेड रियलिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 8 ने दर्शकों को इस बार जमकर एंटरटेन किया है। फैंस को जहां भर-भरकर एंटरटेनमेंट मिला वहीं सेलेब्रिटीज से जुड़े कई गॉसिप्स भई मिले। अब मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोडों का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है जिसमें उन कई सेलेब्रिटीज की झलक मिल रही है जो अपकमिंग एपिसोड्स में आपको करण जौहर के सामने काउच पर देखने को मिलेंगे।
स्टार्स ने किया करण जौहर को ट्रोल
शो के इस नए प्रोमो वीडियो में काजोल और करीना कपूर खान को करण जौहर को ट्रोल करते देखा जा सकता है। इसके अलावा प्रोमो वीडियो में वरुण धवन शो के होस्ट करण को घर तोड़ने वाला इंसान कहते नजर आ रहे हैं।
वरुण धवन बोले- करण जौहर घर तोड़े
वरुण धवन ने कहा- करण जौहर घर तोड़े। इसके बाद प्रोमो वीडियो में वो क्लिप भी दिखाई गई है जिसमें करण जौहर अपने काउच से उठकर खड़े हो गए हैं और चिल्लाकर कह रहे हैं कि "चुप हो जाओ। मैं यह सब और बर्दाश्त नहीं कर सकता।"
अगले एपिसोड्स में आएंगे ये सुपरस्टार
कॉफी विद करण सीजन 8 के अपकमिंग एपिसोड काफी एक्साइटिंग रहने वाले हैं। वजह यह कि अजय देगवन, रोहित शेट्टी, रानी मुखर्जी, कियारा आडवाणी, विकी कौशल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे शो में नजर आएंगे।
करण जौहर ने किया स्टार्स का शुक्रिया
करण जौहर ने शो की कामयाबी के बारे में कहा, "मैं 'कॉफी विद करण' को एक के बाद एक सीजन में मिल रही कामयाबी और जिस तरह इसे मिल रहा प्यार बढ़ रहा है उससे बहुत खुश हूं। मैं अपने दोस्तों का जितना शुक्रिया अदा करूं कम है, जो शो में आकर अपनी जिंदगियों के बारे में बात करते हैं और लोगों को एंटरटेन करते हैं।"
