फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvKhatron Ke Khiladi 13 Shiv Thakare to Archana Gautam here know contestant fees

Khatron Ke Khiladi 13: शिव ठाकरे नहीं सलमान की हीरोइन हैं सबसे महंगी कंटेस्टेंट, जानें बाकियों की फीस

खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। शो को लेकर पिछले कुछ समय से काफी बज बना हुआ है। ऐसे में इसके हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट की चर्चा भी लाजिमी है। बताते हैं कंटेस्टेंट की फीस।

Khatron Ke Khiladi 13: शिव ठाकरे नहीं सलमान की हीरोइन हैं सबसे महंगी कंटेस्टेंट, जानें बाकियों की फीस
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 12 May 2023 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शोज में से एक है। 'बिग बॉस' के खत्म होने के बाद से ही 'खतरों के खिलाड़ीन की चर्चा होने लगती है। स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में सीजन 13 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे कई नाम सामने आ चुके हैं। जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 13' शुरू हो जाएगा। शो में शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और नायरा बनर्जी सहित अन्य सितारे नजर आने वाले हैं। कंटेस्टेंट के नामों के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है तो इस रिपोर्ट में उनकी फीस के बारे में बताते हैं। साथ ही जान पाएंगे कि इस साल हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है।

शिव ठाकरे
'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबर थीं कि उनकी फीस बाकियों की तुलना में सबसे ज्यादा है। उनकी फीस 10 लाख प्रति एपिसोड बताई गई लेकिन अब ताजा रिपोर्ट के मुतबिक शिव की फीस 6 लाख रुपये प्रति एपिसोड है। वह हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट नहीं हैं।

रोहित रॉय
एक्टर रोहित रॉय 'खतरों के खिलाड़ी 13' में दिखाई देंगे। वह भी तगड़ी फीस ले रहे हैं। रिपोर्ट है कि रोहित ने 7 लाख रुपये हर एपिसोड चार्ज किया है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है।

डेजी शाह
सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में हीरोइन रहीं डेजी शाह लंबे समय बाद 'खतरों के खिलाड़ी 13' में दिखाई देंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, डेजी सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। उनकी फीस 15 लाख रुपये प्रति एपिसोड है।

अर्चना गौतम
'बिग बॉस 16' के बाद अब अर्चना गौतम 'खतरों के खिलाड़ी 13' में दिखाई देंगी। अर्चना ने 'बिग बॉस' के लिए 3 लाख रुपये हर हफ्ते चार्ज किया था। सलमान खान के शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी है। माना जा रहा है कि उनकी फीस इससे ज्यादा है। इस बारे में कन्फर्म आंकड़े सामने नहीं आए हैं।

नायरा बनर्जी
'पिशाचिनी' फेम एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को उनके फैन्स 'खतरों के खिलाड़ी 13' में देखकर खुश होंगे। रिपोर्ट है कि नायरा बनर्जी ने 6 लाख रुपये प्रति हफ्ते चार्ज किया है।